फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. इस फिल्म में शर्वरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में मोना सिंह के एक्स-बॉयफ्रेंड ने एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में 18 साल पहले मोना के साथ हुए उनके ब्रेक-अप के बारे में बात की है.
फिल्म ‘मुंज्या’ में मोना सिंह पम्मी का किरदार निभा रही हैं. 42 साल की मोना इस फिल्म में 25 साल के अभय वर्मा की मां बनी हैं. मशहूर टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू करने वाली मोना अब टीवी से आगे बढ़ चुकी हैं. ओटीटी और फिल्मों में अपना कमाल दिखाने वाली मोना ने 5 साल पहले फिल्ममेकर श्याम राजगोपालन से शादी की. वैसे तो मोना अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करतीं. लेकिन हाल ही में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड करण ओबेरॉय ने मोना के साथ अपने 18 साल पुराने रिश्ते को लेकर बात की है.
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के समय वो और मोना एक दूसरे को डेट कर रहे थे. सीरियल के सेट पर दोनों 18 घंटे तक एक साथ काम करते थे. साथ काम करते हुए एक दूसरे के साथ वे दोनों ज्यादा वक्त बिताने लगे, पहले दोस्ती हुई, और फिर प्यार भी हो गया. लेकिन जब करण ने मोना को शादी के लिए प्रपोज किया, तब उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया. और दोनों के रास्ते अलग हो गए. करण का कहना है कि उस समय उन्हें बिलकुल भी समझ में नहीं आ रहा था कि मोना ने उनके साथ रिश्ता क्यों तोड़ दिया.
18 साल बाद मोना सिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात करने वाले करण ने कहा कि उन्हें अब समझ में आ रहा है कि मोना ने उनसे शादी करने से क्यों इनकार किया था. करण कहते हैं कि ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ की वजह से मोना उस समय एक नेशनल आइकॉन बन गई थीं. लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद आ रही थी. वो अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ रही थीं. उनके करियर में ग्रोथ हो रही थी. और इसलिए वो अपनी पर्सनल लाइफ को साइड में रखकर प्रोफेशनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान देना चाहती थीं. इस दौरान करण ने ये भी कहा कि मोना और उनके ब्रेक-अप के बाद भी उनके रिश्ते में कोई खटास नहीं आई थी.