एप डाउनलोड करें

अभिषेक बच्चन से तलाक ब्रेकअप पर ऐश्वर्या राय का कमेंट हुआ वायरल

बॉलीवुड Published by: paliwalwani Updated Mon, 17 Mar 2025 02:05 AM
विज्ञापन
अभिषेक बच्चन से तलाक ब्रेकअप पर ऐश्वर्या राय का कमेंट हुआ वायरल
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के ब्रेकअप की अफवाहें हर तरफ फैली हुई हैं. लोग इन खबरों के बीच, कपल के पुराने वीडियो और इंटरव्यू ढूंढ रहे हैं, जहां वे अपने रिश्ते और तलाक की बातें कर रहे हैं. इसी बीच, तलाक पर ऐश्वर्या राय का एक कमेंट वायरल हो रहा है जो उन्होंने मशहूर चैट शो में दिया था.

ऐश्वर्या राय ने जब अभिषेक बच्चन से शादी की थी, तब वे उनसे बड़ी स्टार थीं. वे कई बार इंटरनेशनल लेवल पर भारत और बॉलीवुड को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं. वे विदेश में भी इतनी फेमस थीं कि उन्हें ओपरा विनफ्रे के फेमस चैट शो में दो बार बुलाया गया था. ऐश्वर्या और ओपरा ने 2005 के एक एपिसोड में भारत और अमेरिका के कल्चर के बारे में बात की थी. दोनों ने कई मुद्दों पर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि भारत में पब्लिक में ‘किस’ करना आम बात नहीं है. उन्होंने अरेंज मैरिज के बारे में भी राय दी.

ओपरा ने कई सवाल पूछे और ऐश्वर्या ने बेबाकी से जवाब दिए. ओपरा ने एक रैपिड फायर राउंड में ऐश्वर्या से पूछा, ‘आप अपने कल्चर को रिप्रेजेंट करती हैं. वो अमेरिकी महिलाओं को कैसा मानते हैं? क्या वो उन्हें रूड समझते हैं?’ ऐश्वर्या ने तुरंत जवाब दिया, ‘इंडियन लोग बहुत ही मिलनसार होते हैं.’

फिर ओपरा ने पूछा, ‘क्या उन्हें लगता है कि हम बहुत बोलते हैं?’ इस पर ऐश्वर्या ने कहा, ‘हो सकता है.’ आखिर में ओपरा ने पूछा, ‘क्या वो ये कहते हैं कि हमारे यहां बहुत तलाक होते हैं?’ इस पर ऐश्वर्या ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘ओह… ये तो बहस का मुद्दा हो सकता है…’

ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपने तलाक की अफवाहों को खारिज कर दिया है. अभिषेक पिछले साल से ही अपने तलाक की अफवाहों के चलते चर्चा में थे, पर दोनों में से किसी ने भी न तो इन खबरों को माना और न ही इनकार किया. हालांकि, कुछ पब्लिक अपीयरेंस के जरिए उन्होंने जता दिया कि अफवाहें कोरी बकवास हैं.

पिछले हफ्ते ही ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक के साथ अशुतोष गोवारिकर के बेटे कोनार्क गोवारिकर के वेडिंग रिसेप्शन में गए थे. काम की बात करें तो, अभिषेक की फिल्म ‘बी हैप्पी’ हाल में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. ऐश्वर्या को आखिरी बार ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2’ में देखा गया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next