एप डाउनलोड करें

एक्ट्रेस नयनतारा ने पति विग्नेश शिवन के लिए खरीदा 20 करोड़ का बंगला : विग्नेश ने 5 करोड़ की अंगूठी पहनाई

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Sun, 12 Jun 2022 01:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और निर्माता विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने 9 जून 2022 को चेन्नई के महाबलिपुरम (Mahabalipuram) के एक रिसॉर्ट में ग्रैंड शादी रचाई. नयनतारा की शादी साउथ से लेकर बॉलीवुड तक खूब चर्चा में रही. शादी की फोटो वीडियो (Nayanthara Vignesh Wedding Photo) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. नयनतारा और विग्नेश लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. लेकिन शादी के बाद अब दोनों अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं. खबरों की मानें तो शादी के बाद नयनतारा ने पति विग्नेश और ससुराल को खूब महंगे तोहफे दिए हैं.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा ने पति विग्नेश को 20 करोड़ का बंगला गिफ्ट किया है. ये बंगला विग्नेश के नाम से रजिस्टर्ड है. एक्ट्रेस ने अपनी ननद ऐश्वर्या को 30 गोल्ड ज्वेलरी भी गिफ्ट की है. इसके अलावा करीबी रिश्तेदारों को भी नयनतारा ने महंगे गिफ्ट्स दिए हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि शादी के बाद नयनतारा ससुराल वालों पर जमकर प्यार लुटा रही हैं. 

विग्नेश ने भी लुटाया प्यार

खबरों के अनुसार नयनातारा ने शादी में जो गहने पहने थे उसे विग्नेश ने खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ थी. इसके अलावा शादी में विग्नेश ने नयनतारा को 5 करोड़ की अंगूठी पहनाई. विग्नेश ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो सबसे पहले शेयर की थी. उन्होंने लिखा था 10 में से वह नयन हैं और मैं एक. भगवान और हमारे परिवार के आशीर्वाद से मैंने आज नयनतारा से शादी कर ली है.

जाने-माने सितारे हुए थे शादी में शामिल

नयनतारा और विग्नेश की शादी में मनोरंजन से लेकर राजनीति जगत से जाने माने लगो शामिल हुए थे. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रजनीकांत (Rajinikanth), कार्ती, अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander), दिलीप (Dilip), बोनी कपूर (Boney Kapoor) और एटली (Atlee) शादी में शामिल हुए थे. इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (M. K. Stalin) को आमंत्रित किया गया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next