एप डाउनलोड करें

Aamir Khan's son in law : जानिये कौन है आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे, ऐसे शुरू हुई थी आयरा-नूपुर की Love Story

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Sat, 24 Sep 2022 12:58 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने सगाई रचा ली है। बता दें, आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई रचाई है। इन दोनों ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें फिल्मी अंदाज में नूपुर ने आयरा को प्रपोज किया है। ऐसे में हर कोई यह जानने को उत्साहित है कि आखिर नूपुर शिखरे कौन है और वहां क्या करते हैं? तो आइए जानते हैं आयरा के बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के बैकग्राउंड के बारे में ?

लॉकडाउन के दौरान परवान चढ़ा प्यार

सबसे पहले जानते हैं कि आखिर आयरा और नूपुर की लव स्टोरी की शुरुआत कब हुई। बता दे यह साल 2020 के लॉकडाउन के दौरान से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। नूपुर और आयरा सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है और लोग इन दोनों को एक दूसरे के साथ काफी पसंद करते हैं। बता दे आयरा खान ने खुद साल 2021 में नूपुर शिखरे के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इसके बाद कई लोगों ने उन्हें बधाई दी थी, तो वही पिता आमिर खान भी इस रिश्ते से काफी खुश हुए थे।

क्या काम करते हैं नूपुर?

बात की जाए नूपुर के काम के बारे में तो वह एक मशहूर फिटनेस ट्रेनर है जिन्हें एक्सपर्ट और कंसलटेंट रूप में भी जाना जाता है। नूपुर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई अभिनेताओं को ट्रेन किया है। वह आयरा के पिता यानी कि सुपरस्टार आमिर खान को भी ट्रेन कर चुके हैं। इसके अलावा नूपुर ने करीब एक दशक तक सुष्मिता सेन को भी ट्रेन किया है।

ठीक इसी तरह नूपुर शिखरे ने आयरा खान को भी ट्रेन किया था। फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान ही इन दोनों की नजदीकियां बढ़ी। नूपुर एक डांसर भी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई डांसिंग वीडियो शेयर की है। गौरतलब है कि आयरा नूपुर को काफी पसंद करती है। वह कई बार उन्हें अपना ‘ड्रीम बॉय’ भी बता चुकी है।

आयरा की नूपुर की मां संग है ख़ास बॉन्डिंग

बता दे, जब आयरा ने अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था तब भी नूपुर उनके साथ थे। इसके अलावा उनके पिता आमिर खान और किरण राव भी इस पार्टी में शामिल हुए थे। आयरा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की थी जिसमें वह अपनी होने वाली सास की साड़ी पहने हुए नजर आई थी। आयरा की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया गया था।

गौरतलब है कि आयरा आमिर खान और रीना दत्त की बेटी है। जी हां फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले आमिर खान की शादी रीना दत्ता से हुई थी। इसके बाद उनके घर 2 बच्चों का जन्म हुआ जिनका नाम आयरा खान और जुनैद खान है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next