राजसमंद : श्री चराणा श्याम मंदिर का वार्षिक जागरण माघ सुदी पंचमी बसंत पंचमी रविवार 6 फरवरी 2022 का रखा गया है. सभी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगे. श्रद्वालुजनों से अनुरोध है कि कोविड नियमों की पालना करते हुए मास्क लगाकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें. रात्रि को सवा पहर की आरती, प्रात: पूजा अर्चना के साथ आरती होगी. सभी भक्तो से सादर अनुरोध है कि रात्रि जागरण महोत्सव में पधार कर पूण्य लाभ उठाएं. इस दौरान भक्ती भाव से भक्तगण भजनों की प्रस्तृति देगें. अतः समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया जाता है कि अपनी हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए दर्शन लाभ के लिए अवश्य पधारे. उक्त जानकारी श्री चराणा श्याम भक्त मंडल के भोपाजी नाना लाल जी गुर्जर व भेरुलाल जी गुर्जर ने चराना श्याम मंदिर से पालीवाल वाणी प्रतिनिधि नानालाल जोशी को दी.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️