एप डाउनलोड करें

युवा अब वेद-पुराण पढ़ बनेंगे विद्वान, गुम होती भारतीय संस्कृति को बचाने कॉलेजों में शुरू होगी ब्रांच : भारतीय संस्कृति को जीवित करने की पहल

भोपाल Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 15 Jul 2024 01:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल.

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को वेद-पुराण और भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार युवाओं को वेद, पुराण और उपनिषदों की पढ़ाई कराकर उन्हें विद्वान बनाएगी. इसके लिए राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में 'भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ' की स्थापना की जाएगी. 

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ

गुम होती भारतीय संस्कृति से युवाओं को जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ ब्रांच की स्थापना की जाएगी. इस ब्रांच में युवाओं को  वेद, पुराण और उपनिषदों के बारे में पढ़ाया जाएगा. उन्हें विद्वान बनाया जाएगा. 

आमजन को भी मिलेगी पुस्तकें

जानकारी के मुताबिक भारतीय परंपरा से संबंधित पुस्तकें, वेद, पुराण, उपनिषद आदि शिक्षकों, विद्यार्थियों और आमजन के लिए भी उपलब्ध रहेंगी. इससे संबंधित वीडियो आदि के प्रर्दशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. 

प्रिंसिपल होंगे नोडल अधिकारी

जानकारी के मुताबिक भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ ब्रांच का नोडल अधिकारी प्रिंसिपल को बनाया जाएगा. प्रकोष्ठ के लिए हर कॉलेज में एक कमरा भी अलग से होगा.  UG और PG के एक-एक छात्र-छात्रा समेत कुल चार लोग इस ब्रांच के सदस्य होंगे. हर तीन महीने में कॉलेजों में इसके सेमिनार होंगे. वहीं, हर महीने प्रकोष्ठ की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी. 

भारतीय संस्कृति को जीवित करने की पहल

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ ब्रांच की शुरुआत को बढ़ते धर्मांतरण, पाश्चात्य संस्कृति के हावी होने और गुम होती भारतीय संस्कृति को जीवित करने की पहल माना जा रहा है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next