भोपाल : चंद दिनों की गर्मी के बाद फिर से आकाश में हलचल होना शुरू हो गई है. भोपाल. चंद दिनों की गर्मी के बाद फिर से आकाश में हलचल होना शुरू हो गई है, शनिवार को दिन और रात में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है, मौसम विभाग ने भी प्रदेश के करीब 6 संभागों को अलर्ट किया है, क्योंकि यहां आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
ये हैं 6 संभाग : मध्यप्रदेश के रीवा, शहडोल, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और कटनी में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश का अलर्ट किया गया है. मानसून द्रोणिका की वापसी के बाद प्रदेश में फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.