एप डाउनलोड करें

5 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर : श्री दीपक सिंह कमिश्नर इंदौर संभाग के बने

भोपाल Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 10 Mar 2024 10:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Bhopal news :

भोपाल : मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार मुख्श् सचिव वीरा राणा ने आज 5 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. इस ट्रांसफर लिस्ट में सबसे ज्यादा ग्वालियर जिला प्रभावित हुआ हैं. वहीं इंदौर संभाग के कमिश्नर श्री माल सिंह भापड़िया भी प्रभावित हुए..ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और कमिश्नर दीपक सिंह को राज्य सरकार ने हटा दिया है. 

अब ग्वालियर की नई कलेक्टर रूचिका चौहान होगी. डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाडे ग्वालियर संभाग के नवीन कमिश्नर होंगे. वहीं संजीव कुमार झा सह कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना के पद पर पदस्थ किये गये है. यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के पूर्व ही कलेक्टर, कमिश्नर के साथ ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को भी हटाया गया है. अतिशीघ और कई आला अधिकारीयों की ट्रांसफर की सूची आ सकती है. जिसमें इंदौर नगर पालिक निगम की कमिश्नर हार्षिका सिंह भी प्रभावित हो सकती हैं.

 

खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह को ग्वालियर एसपी बनाया.

ग्वालियर में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह और कमिश्नर दीपक सिंह को हटा दिया है. इनके आदेश जारी कर दिए गए है. इंदौर कमिश्नर माल सिंह भयडिया को सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next