भोपाल : मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार मुख्श् सचिव वीरा राणा ने आज 5 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. इस ट्रांसफर लिस्ट में सबसे ज्यादा ग्वालियर जिला प्रभावित हुआ हैं. वहीं इंदौर संभाग के कमिश्नर श्री माल सिंह भापड़िया भी प्रभावित हुए..ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और कमिश्नर दीपक सिंह को राज्य सरकार ने हटा दिया है.
अब ग्वालियर की नई कलेक्टर रूचिका चौहान होगी. डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाडे ग्वालियर संभाग के नवीन कमिश्नर होंगे. वहीं संजीव कुमार झा सह कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना के पद पर पदस्थ किये गये है. यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के पूर्व ही कलेक्टर, कमिश्नर के साथ ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को भी हटाया गया है. अतिशीघ और कई आला अधिकारीयों की ट्रांसफर की सूची आ सकती है. जिसमें इंदौर नगर पालिक निगम की कमिश्नर हार्षिका सिंह भी प्रभावित हो सकती हैं.
ग्वालियर में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह और कमिश्नर दीपक सिंह को हटा दिया है. इनके आदेश जारी कर दिए गए है. इंदौर कमिश्नर माल सिंह भयडिया को सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है.