एप डाउनलोड करें

सड़कों पर सन्नाटा पसरा : मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच राहत : हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Thu, 23 May 2024 12:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. मध्य प्रदेश में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है. मौसम विभाग ने सीवियर हीट वेव चलने की चेतवानी जारी की है. वहीं ग्वालियर चंबल संभाग में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही कुछ जगहों पर गर्म हवाओं के साथ लू चलने का अनुमान है. वहीं कुछ इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है.

भीषण गर्मी को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी

मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के बीच सीवियर हीट वेव चलने की चेतवानी जारी की है. ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं रतलाम, मंदसौर, नीमच, सतना में भीषण गर्मी को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी दी है. बतादें कि, ग्वालियर चंबल संभाग का तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

वहीं ग्वालियर में 45, गुना में 45.4, दतिया में 45.5, रतलाम में 45.6, नोगाव में 45.5, खजुराहो में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ग्वालियर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, राजगढ़, छतरपुर और पन्ना में तेज गर्म हवाओं के साथ लू चलने का अनुमान है. जबकि भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सतना, रीवा, सिंगरौली और अनूपपुर में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.

सड़कों पर सन्नाटा पसरा 

इधर अलीराजपुर जिले में बुधवार को 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. ये मई 2024 में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. इस बार पड़ रही, गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. 

लोगों का कहना है कि, गर्मी अपना कहर बता रही है। 11 बजे के बाद तापमान में जैसे ही वृद्धि होनी शुरू होती है, वैसे ही सड़के सुनसान होने लगती हैं. अभी नौतपा के दो दिन शेष है, लेकिन अलीराजपुर जिला अभी से ही तप रहा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next