हिसार. हिसार जिले के पेटवाड़ गांव में एक विवाहिता ने अपने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची नारनौंद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतका मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी. मृतका का का नाम रविता है. जिसकी करीब तीन महीने पहले ही पेटवाड़ निवासी जयवीर के साथ शादी हुई थी. मृतका के पति जयवीर ने बताया कि वह मजदूरी करता है. बुधवार को वह काम पर गया हुआ था.
दोपहर करीब दो बजे उसके पास फोन आया कि उसकी पत्नी रविता ने घर में फांसी लगा ली है. इसके बाद वह मौके पर पहुंचा. इसकी सूचना नारनौंद थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि रविता घर के कमरे में पंखे के हुक पर चुन्नी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी.
पुलिस ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया. घटना स्थल की जांच के बाद पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है. वीरवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल नारनौंद थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.