एप डाउनलोड करें

स्पेशल डीजीपी पुरूषोत्तम शर्मा निलंबित : मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

भोपाल Published by: Anil Bagora-Auysh Paliwal Updated Tue, 29 Sep 2020 11:07 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल । मध्य प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी, स्पेशल डीजी पुरूषोत्तम शर्मा की एक वीडियो वायरल हुई। जिसमें वो पत्नी को पीटते दिखे, इसके बाद उन्हें पद से हटाकर गृह मंत्रालय से अटैच किया गया है, सोमवार सुबह से सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा था कि वो अपनी पत्नी को जमीन पर गिराकर पीट रहे थे। उनकी पत्नी के साथ बहस होती भी देखी जा सकती है। इसके बाद वो फिर पत्नी पर थप्पड़ जड़ते दिखे। जिसको लेकर शासन काफी गंभीर नजर आया उन्हें गृह मंत्रालय में अटैच करने के बाद आज निलंबित कर दिया। पुरुषोत्तम शर्मा. IPS 1986 विशेष महानिदेशक ( Special Director General) को ज़ारी स्पष्टिकरन सूचना का प्राप्त जवाब असंतोषप्रद और असमाधानकारक पाए जाने पर राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से घरेलू हिंसा और नेतिक पतन के प्रथम द्रष्टया कदाचारण के दृष्टिगत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय Police HQ नियत किया गया है। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next