भोपाल :
रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील क्षेत्र के अलग- अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तथा पांच व्यक्ति घायल हुए हैं। एक गंभीर घायल को गैरतगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बीते कुछ दिनों से बिगड़ा मौसम शनिवार को सात लोगों पर कहर बनकर टूटा। खराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरने से रजपुरा निवासी पप्पू साहू आत्मज हरचरण साहू उम्र 23 वर्ष तथा सोडरपुर निवासी इंद्रजीत आत्मज चन्द्रहारा विश्वकर्मा 24 वर्ष की मौत हो गई। इसके अलावा रजपुरा निवासी सुशील आत्मज हरचरण साहू 28 वर्ष तथा सोडरपुर निवासी अजय आत्मज धनसिंह रैकवार 22 वर्ष, दीपक आदिवासी आत्मज लीलाधर 25 वर्ष, छोटू रैकवार आत्मज गुड्डू 18 वर्ष घायल हुए हैं। वही गंभीर हालत होने पर बुद्धुलाल आत्मज भोगीलाल खंगार 45 वर्ष को रायसेन रेफर किया गया।
इस घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार राकेश शुक्ला घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने बताया कि मृतक एवं घायल दोपहर चार बजे करीब अपने खेतों पर काम कर रहे थे। तभी अचानक बिजली कड़कने लगी। वहां पर आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना घटित हो गई। जानकारी मिलने पर घायलों को गैरतगंज अस्पताल लाया गया। जहां पर दो लोगों को मृत घोषित किया गया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। तहसीलदार शुक्ला का कहना है कि मृतकों व घायलों को नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।
इटारसी/ बैतूल। आदिवासी विकासखंड केसला के झुनकर गांव और बैतूल के जामुनढाना गांव में आकाशीय बिजली की घटनाएं हुई इसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं 60 से अधिक बकरियों की भी मौत हो गई है। चराई के लिए बकरियां जंगल में थीं, तभी बिजली गिरने से सारी बकरियों की मौत हो गई।
प्रदेश के मालवा- निमाड़ अंचल में शुक्रवार दिन भर मौसम खराब रहा। सुबह से ही झाबुआ, रतलाम, मंदसौर सहित कई स्थानों पर कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा हुई। वहीं आलीराजपुर सहित कुछ स्थानों पर दोपहर में भी वर्षा हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। इससे खेतों में खड़ी फसलें जहां आड़ी पड़ गईं, वहीं काटकर रखी फसलें गीली हो गईं।