एप डाउनलोड करें

भोपाल में स्थाईकर्मियों को नियमित करने सहित सातवें वेतनमान का लाभ को लेकर 21 को प्रांतीय सम्मेलन

भोपाल Published by: Anil Bagora Updated Wed, 17 May 2023 10:01 PM
विज्ञापन
भोपाल में स्थाईकर्मियों को नियमित करने सहित सातवें वेतनमान का लाभ को लेकर 21 को प्रांतीय सम्मेलन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

श्री अशोक पांडे प्रांत अध्यक्ष एवं प्रवीण तिवारी, अनिल यादव, राजेश सोनकर इंदौर ने पालीवाल वाणी को बताया कि मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच का प्रांतीय सम्मेलन दिनांक 21 मई 2023 को प्रात : 11 : 00 बजे से अंबेडकर जयंती मैदान तुलसी नगर, भोपाल सेकंड स्टॉप के पास भोपाल में आयोजित किया गया है.

सम्मेलन में स्थाईकर्मियों को नियमित करने, सातवें वेतनमान का लाभ, जनवरी 2016 से एरियर राशि सहित देने, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने एवं न्यूनतम नियमित वेतनमान देने, अंशकालीन कर्मचारियों एवं वन सुरक्षा श्रमिकों को कलेक्टर दर का वेतन देने, अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने, महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई हैं. जिसका ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा जाएगा. ज्ञापन में समस्त कर्मचारियों के सामूहिक हस्ताक्षर कराए जाएंगे.

कर्मचारी साथियों 21 मई 2023 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भोपाल के अंबेडकर जयंती मैदान पहुंचकर अपनी मांगों का समर्थन करें. ज्ञापन पर हस्ताक्षर करें और मुख्यमंत्री तक मांगों को पहुंचाएं. अभी नहीं तो फिर कभी नहीं के नारे के साथ आप भी आए और अपने साथियों को भी जगाकर लाएं तभी हमारा संघर्ष सफल होगा. सम्मेलन में आना हैं, अपनी एकता शक्ति दिखाना. 

!! संगठन शक्ति ही सफलता का माध्यम है !!

!! शौक नहीं मजबूरी हैं, सम्मेलन बहुत जरूरी हैं !!

 ।। कार्यक्रम : सामूहिक हस्ताक्षर सम्मेलन ।।

 दिनांक 21 मई 2023, समय प्रात : 11 : 00

स्थान : अंबेडकर जयंती मैदान, तुलसी नगर, सेकंड स्टॉप के पास भोपाल, मध्य प्रदेश 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next