एप डाउनलोड करें

MPIDC की मैनेजर रानी शर्मा ने 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान : काम के तनाव में थी

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Tue, 02 Aug 2022 03:20 PM
विज्ञापन
MPIDC की मैनेजर रानी शर्मा ने 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान : काम के तनाव में थी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) की मैनेजर ने एक अपार्टमेंट की 5 वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। वह मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थीं। उनके पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी काम के तनाव में थी। काम बहुत ज्यादा था। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव ग्वालियर ले गए।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह पांच बजे के करीब रानी शर्मा सोकर उठीं और पांचवीं मंजिल की बालकनी कूद गईं। लोगों ने जब आवाज सुनी तो उनके परिजन को घटना का पता चला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रानी शर्मा (27) शाहपुरा के प्रधान अर्बन लाइफ अपार्टमेंट में रहती थीं। रानी वल्लभ भवन में MPIDC में मैनेजर थीं। वे सोमवार सुबह अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से कूद गईं। उस दौरान उनकी मां भी घर पर थीं। रानी को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

देर रात परिजन पोस्टमॉर्टम के बाद शव ग्वालियर ले गए। TI शाहपुरा महेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी न तो कोई सुसाइड नोट मिला और न ही किसी के बयान हुए हैं। फोन पर पिता वेदराम शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी के पास बहुत ज्यादा काम था। वह उसको लेकर डिप्रेशन में थी। हालांकि, अभी किसी और के बयान नहीं हो पाए हैं।

वेदराम शर्मा ग्वालियर के कोतवाली थाने में कार्यवाहक उपनिरीक्षक हैं। रानी शाहपुरा में श्रेया ठाकुर के साथ रहती थीं। रानी के तनाव में रहने के चलते उनकी मां यहां आई हुई थीं। करीब 15 दिन से वे उसी के साथ रह रही थीं।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next