एप डाउनलोड करें

MP LIVE : ऑनलाइन होगी RGPV की परीक्षाएं, CM ने दिए निर्देश

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Mon, 06 Dec 2021 04:20 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (RGPV) की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद आरजीपीवी ने परीक्षा का कार्यक्रम को फिर से बनाना शुरू कर दिया है। अभी 10 दिसंबर से परीक्षा शुरू होना था। कुलपति सुनील कुमार ने बताया कि टाइम टेबल फिर से बनाया जा रहा है। इसमें दो दिन लग जाएंगे। इतना जरूर है कि अगले तीन दिन में कार्यक्रम को जारी कर दिया जाएगा। इससे छात्र ऑनलाइन परीक्षा समय पर दे सकें। कुछ दिन परीक्षा अगे बढ़ सकती हैं, लेकिन यह समय पर ही संपन्न होंगी। ऑनलाइन एग्जाम से रिजल्ट पर बनाने में आसानी हो जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next