एप डाउनलोड करें

MP : पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों की भाजपा नेताओं के साथ बैठक

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Sat, 22 Oct 2022 01:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : समाज और उसके प्रभावशाली नागरिकों से संपर्क, संवाद और समन्वय स्थापित करने तथा बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का विशेष संपर्क अभियान शुक्रवार से शुरू हुआ। पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राजधानी के भोजपुर क्लब से इस अभियान की शुरुआत की तथा पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों से सौजन्य भेंट की।

शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राजधानी भोपाल में भोजपुर क्लब से इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों के बारे में पूर्व अधिकारियों को विस्तार से जानकारी देते हुए राष्ट्रनिर्माण में उनके और अधिक सहयोग एवं सतत सम्पर्क में रहने का आग्रह किया। वहीं,प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा इस अभियान के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के संदेश को समाज के अन्य लोगों तक प्रसारित करने की बात कही।

अभियान के शुभारंभ पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा,महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी ने पूर्व सीबीआई डायरेक्टर श्री ऋषिकुमार शुक्ला, पूर्व डीजीपी श्री स्वराज पुरी, पूर्व आईएएस श्री एस.के.मिश्रा, श्री अजातशत्रु, श्री रघुवीर श्रीवास्तव, श्री एस.एस.उप्प्ल, श्री महेश चौधरी, श्री कवींद्र कियावत, श्री डी.डी.अग्रवाल, श्री एस.एन.रूपला, श्री के.पी.राही, श्री एस.एन.एस चौहान, श्री नरेश पाल, श्री बी.एस. कुलेश, श्री अशोक वर्मा, डॉ. राजीव सक्सेना, पूर्व आईपीएस श्री.आर.के.मराठे, श्री आर.के.अरुसिया सहित अन्य अधिकारियों से भेंट की।

  • प्रत्येक जिले में चलेगा संपर्क अभियान

विशेष संपर्क अभियान के प्रभारी प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने समाज से अपने संपर्क और संवाद को सुदृढ़ करने तथा विस्तार देने के उद्देश्य से विशेष संपर्क अभियान शुरू किया है।लोक कल्याण के हमारे मंत्र को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से यह अभियान अत्यंत प्रभावशाली साबित होगा।

श्री राहुल कोठारी ने बताया कि विशेष संपर्क अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिले में चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत शिक्षा, विधि, चिकित्सा, संस्कृति, कला, खेल, विज्ञान, उद्योग एवं अर्थजगत, कृषि, पत्रकारिता तथा धार्मिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों से संपर्क किया जाएगा। इस दौरान इन प्रमुख व्यक्तियों की जानकारी एकत्र की जाएगी तथा उन्हें पार्टी की विचारधारा एवं अंतोदयी प्रयासों से अवगत कराया जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next