एप डाउनलोड करें

विधानसभा में मंत्री का इंकार : लाड़ली बहना में 18 से 21 वर्ष की महिलाएं शामिल नहीं...! सरकार से कर रही है, मांग

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Sat, 10 Feb 2024 08:07 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : 

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के पूर्व मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी थी. लेकिन कई लाड़ली बहनों को इस योजना का लाभ नहीं मिला था और आचार संहिता लागू हो गई...विधान सभा 2023 में भारी बहुमत से भाजपा ने सरकार बना ली,

लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पून : ताजपोशी नहीं करते हुए प्रदेश का नया मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को बना दिया. तब से ही प्रदेश की बची हुई लाड़ली बहना सरकार से लगातार मांग कर रही है कि उन्हें भी योजना में शामिल करे. लेकिन सरकार ध्यान आकर्षित नहीं कर रही हैं. वहीं सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में कई लाड़ली बहनों को इस योजना से हाथ धोना पड़ सकता हैं.

वही आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना में 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को शामिल करने का फिलहाल सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है.

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी के सवाल पर मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि फिलहाल सरकार के पास 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को लाड़ली बहन योजना में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. 

गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को शामिल करने का ऐलान किया था. साथ ही योजना के दूसरे चरण में लाखों महिलाओं ने फार्म भी भरे थे. बाद में पहले चरण में शामिल महिलाओं के नाम भी काट दिए गए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next