एप डाउनलोड करें

लाखों कर्मचारी ने वेतन बढ़ोतरी की मांग : आउटसोर्सिंग कर्मचारी जमा हुए तो पटवारी भर्ती परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Tue, 08 Aug 2023 12:48 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

प्रदेशभर के आउटसोर्स कर्मचारी सरकार की नीतियों को लेकर नाराज चल रहे हैं। प्रदेशभर से हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन और अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी भोपाल के जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में जमा होना शुरू हो गए हैं, वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा नई शिक्षा नीति का विरोध के लिए एनएसयूआई पदाधिकारी भी विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास को घेरने की तैयारी करने पहुंच चुके हैं।

सरकारी विभागों में भर्तियां बंद होने से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से रखा जा रहा है। अब यह लाखों कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी और सरकारी कर्मचारियों के अनुसार छुट्टियां एवं बीमा संबंधी लाभ की मांग कर रहे हैं आउटसोर्स कर्मचारी नेता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के कर्मचारियों का सुबह से ही भोपाल में जमावड़ा शुरू हो गया।

नीलम पार्क में सुबह 9 बजे तक 2 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी एकत्रित हो गए थे। दोपहर में यहां पर सभा के बाद मुख्यमंत्री आवास तक सामूहिक रैली के रूप में पहुंचेंगे, वहीं दूसरी ओर पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले एनएसयूआई के अमन पटवारी के नेतृत्व में इंदौर से सरकार के विरोध में निकले पैदल मार्च ने भोपाल पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नई शिक्षा नीति भी सरकार ने जल्दबाजी में लागू की गई जिससे छात्रों को किताबें तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है। प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next