हालांकि शाम होते होते ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से MP यूथ कांग्रेस के ट्वीट का जवाब दिया गया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को मेरे ट्वीट से ज्यादा काम पर ध्यान देना चाहिए. बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पास जनता का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए सुबह-शाम केवल झूठ और प्रोपेगैंडा फैलाना है. मेरे ट्विटर बायो से अच्छा अगर जनता की मन की बात पढ़ ली होती तो 15 महीनों में भ्रष्ट सरकार ना जाती.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पास जनता का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए सुबह-शाम केवल झूठ और प्रोपेगैंडा फैलाना है. मेरे ट्विटर बायो से अच्छा अगर जनता की मन की बात पढ़ ली होती तो 15 महीनों में भ्रष्ट सरकार ना जाती.' ज्योतिरादित्य ने भले ही ट्वीट के जरिए जवाब देने की कोशिश की हो लेकिन कांग्रेस का हमला नहीं रुका. ज्योतिरादित्य के जवाब पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भी तंज करता हुआ ट्वीट किया. पवन खेड़ा ने कहा, 'ये दुनिया मेरे बाबुल का घर, वो दुनिया ससुराल. जा के बाबुल से नज़रें मिलाऊं कैसे, घर जाऊं कैसे? लागा चुनरी में दाग…'
हालांकि, सिंधिया समर्थकों द्वारा भी लगातार इसका जवाब दिया जा रहा था, लेकिन अंततः सिंधिया ने एक ट्वीट कर पूरी तरह से इस पर विराम लगा दिया. उन्होंने ट्वीट कर इसे झूठ बताया था और लिखा था – दुखद: झूठी खबर सच से ज्यादा तेज चलती है.
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने दावा किया था कि जबलपुर के नेता एवं पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर लगाए गए आरोप, असल में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उन पर किया गया हमला है.
राकेश सिंह यादव का दावा है कि इस हमले में विष्णु दत्त शर्मा को नुकसान पहुंचा है और उनकी छवि प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि विष्णु दत्त शर्मा को ज्योतिरादित्य सिंधिया इसलिए पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें डर है कि टिकट वितरण के दौरान शर्मा उनके रास्ते का रोड़ा बनेंगे.