भोपाल :
शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश में 6 वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे, अधिकारी-कर्मचारियों को तोहफा दिया है. सरकार ने उनका महंगाई भत्ता (डियरनेस अलाउंस) 9बढ़ा दिया है. इसके आदेश जारी कर दिए गए. अब ऐसे कर्मचारियों को 212के हिसाब से DA मिलेगा.
कर्मचारियों को साधने की दिशा में शिवराज सरकार का बड़ा कदम है. इसके पहले सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी सरकार बढ़ा चुकी है. सरकार ने छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दर में भी बढ़ोतरी कर दी है. यह दर 1 जनवरी 2023 से बढ़ाई गई है, यानि भुगतान फरवरी में किया जाएगा. छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों की प्रदेश में संख्या करीब 50,000 हजार है.
पिछले साल अगस्त में ही बढ़ाया था : इससे पहले सरकार ने 1 अगस्त को देय महंगाई भत्ते की दर में भी बढ़ोतरी की थी. अब तक यह 203 प्रतिशत दिया जा रहा था. अब 9 प्रतिशत बढ़ने के बाद यह 212 प्रतिशत हो गया है.
जनवरी में बढ़ा था डीए : शिवराज सरकार ने सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों का डीए जनवरी में बढ़ाया था. सरकार ने उनका DA (डियरनेस अलाउंस) 4बढ़ा दिया था. इससे बाद अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर 38डीए मिल रहा है. शिवराज सरकार 15 महीने में चार बार में 26डीए बढ़ा चुकी है. यह कर्मचारियों को साधने की दिशा में शिवराज सरकार का बड़ा कदम बताया जा रहा है. साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.