एप डाउनलोड करें

पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने फिर सरकारी अफसरों को दी चेतावनी

भोपाल Published by: paliwalwani.com Updated Fri, 27 Aug 2021 12:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सरकारी अफसरों को चेतावनी दी. और कहा कि वे भाजपा का बिल्ला जेब में रखकर नौकरी ना करें. दरअसल, कमलनाथ भोपाल में संस्कृति बचाओ यात्रा के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंच से भाषण देते समय कमलनाथ ने कहा कि यह 15 साल के शासन के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से अपने दो साल काटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो शासकीय कर्मचारियों से कहना चाहता हूं कि अभी दो साल बचे हैं, अधिकारी हों या कर्मचारी, अपना भविष्य सुरक्षित रखना क्योंकि रिटायर भी हो गए तो फाइल तो ओपन हो ही जाएगी. अगर भारतीय जनता पार्टी का बिल्ला जेब में रखकर घूमते हैं तो वो कौन सी पैंट की कौन सी जेब है वो हम भी जानते हैं. इसके बाद कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि आप वर्दी पहनते हैं. उस वर्दी की इज्जत करिए. किसी पार्टी की या किसी व्यक्ति की इज्जत मत करिए, वर्दी की इज्जत करिए वही काम आएगी. बता दे : पूर्व मुख्यमंत्री कई बार अफरशाही को चेतावनी देते हुए कहते है कि आज के बाद कल भी आएगा. इस बात का ध्यान सभी रखना. हालकि पूर्व मुख्यमंत्री के बयानों को हर बार भाजपा हल्के में लेकर हवा निकाल देती हैं.

ये खबर भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने फटकारा विधायक को : मंच पर बोले मैं बहुत दुखी हूं : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती मैं किसी भी मंच पर नहीं करवाऊंगा स्वागत

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next