भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुए कोरोना पॉज़िटिव. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे सर्दी जुकाम था. RT-PCR टेस्ट कराने पर COVID +ve आया है. जो लोग भी पिछले 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुख़ार खाँसी सर्दी जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना RT-PCR टेस्ट करा लें. अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें. हमारी शुभकामनाएँ.
दिग्विजय सिंह ने कोरोना सैंपल लिया गया था और आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद दिग्विजय सिंह होम क्वारनटीन हो गए हैं. उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ’मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, फ़िलहाल होम क्वारनटीन में हूं. कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए है यदि उन्हें बुखार खॉसी, सर्दी जुकाम, बदन में दर्द हैं, तो वे कृपया आरटी पीसीआर टेस्ट करा ले.ं सभी लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे. हमारी शुभकामनाए. अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें.’