एप डाउनलोड करें

सीहोर में रूद्राश बांटना बंद : तबीयत खराब होने से एक महिला की मौत

भोपाल Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Fri, 17 Feb 2023 11:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने प्रशासन की समझाइश पर रुद्राक्ष बांटना बंद किया। आयोजन 22 फरवरी 2023 तक चलेगा मगर रुद्राक्ष नहीं बांटे जाएंगे। आयोजन के दौरान कल एक महिला की मौत हो गई थी।

मध्यप्रदेश में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को भारी भीड़ के चलते हालात बेकाबू नजर आए। रुद्राक्ष लेने के चक्कर में कई बार भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। अचानक तबीयत खराब होने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन महिलाएं लापता हो गई हैं।

कई श्रद्धालुओं ने बताया कि भीड़ में धक्कामुक्की हुई। जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ये भी शिकायत की गई कि रुद्राक्ष को फेंका जा रहा था। कई लोगों ने कहा कि धक्कामुक्की और भगदड़ जैसे हालात बनने पर रुद्राक्ष बांटना बंद कर दिया गया। कई लोग बिना रुद्राक्ष लिए ही अपने घर को लौट गए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next