भोपाल : (जगदीश राठौर...) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में पार्षद पद के टिकट वितरण (Ticket Distribution) के बाद असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है. इस क्रम में वार्ड क्रमांक 29 के बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Worker) ने जोरदार प्रदर्शन किया. यह हालत तब है जब उस के प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी अभी तक नहीं हुई है. लेकिन कई वार्डों में कई-कई दावेदार होने की वजह से उसे सूची जारी करने में दिक्कत हो रही है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम जैसे शहरों में भारी असंतोष दिखाई दे रहा है, ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सांसे फूली हुई हैं. कई कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी का साथ ना छोड़ दे.
वहीं महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची लगातार जारी कर रही है. उज्जैन में 54 वार्डों में से 6 वार्डों में अभी भी घमासान मचा हुआ है. इनमें 29 नंबर वार्ड भी शामिल है. वार्ड क्रमांक 29 में भारतीय जनता पार्टी के नेता और निर्दलीय पार्षद रामेश्वर दुबे के नाम पर सहमति बन रही है, लेकिन वार्ड के बीजेपी कार्यकर्ताओं इसका विरोध शुरू कर दिया है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता मनीष जैन ने बताया कि रामेश्वर दुबे ने बीजेपी के प्रत्याशी को हराने के लिए रणनीति तैयार की थी. वर्तमान परिदृश्य में यदि रामेश्वर दुबे को टिकट दिया जाता है तो बीजेपी की हार तय मानी जा रही है. ऐसा ही प्रदर्शन पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन के घर पर भी हो चुका है. अभी वार्ड क्रमांक 6, 23, 37 में भी बीजेपी नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है.