एप डाउनलोड करें

दिग्विजय सिंह ने RSS और बीजेपी पर साधा निशाना : हिंदुओं एक हो जाओ हिंदू धर्म खतरे में है...!

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Wed, 21 Jan 2026 08:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिग्विजय सिंह ने RSS और बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय ने कहा है कि ये हिंदू धर्म के साथ नहीं हैं, हिंदुत्व के साथ है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंदुत्व जो है वो धर्म नहीं है ये पहचान है. ये लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. जगह-जगह हिंदू सम्मेलन हो रहे हैं. हमसे ही चंदा लेकर हम ही को भंडारा खिला रहे. ये कौन सा धर्म है भाई...?भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, इनका कोई लेना देना नहीं है धर्म से. ये केवल लोगों को डराते हैं. हिंदुओं एक हो जाओ हिंदू धर्म खतरे में है.

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा है कि-और ओवैसी क्या कहते हैं...? कि मुसलमानों एक हो जाओ हिंदुओं से खतरा है...ना हिंदू खतरे में है, न मुसलमानों को खतरा है. आपस की लड़ाई के कारण देश को खतरा.सावरकर जी ने और मोहम्मद अली जिन्ना ने  देश का बंटवारा करा दिया अब यहां मोहल्लों का बंटवारा हो रहा है.

शहरों में बंटवारा हो रहा है. हिंदू शब्द कहां से आया है...? ये वैदिक शब्द नहीं है ये फारसी शब्द है. ये नरेंद्र मोदी जी और मोहन भागवत जी. मैं दोनों से आपसे प्रश्न करता हूं कि आप जो कर रहे हैं,ये सनातन धर्म के विरोध में काम कर रहे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next