राजधानी भोपाल में मां-बाप को बंधक बनाकर 1 करोड़ वसूलने वाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला पॉश इलाका अरेरा कॉलोनी का है। जहां एक बेटी पर अपने रिटायर्ड बैंक मैनेजर पिता और मां को 4 महीने तक कैद में रखकर एक करोड़ रुपए वसूल करने के आरोप लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक, निधि सक्सेना बीते सात महीने से फरार चल रही थी। जिसको पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुमराह करने के लिए निधि ने 10 बार मोबाइल नंबर बदले थे। पुलिस के मुताबिक वो मोबाइल का इस्तेमाल तभी करती थी जब उसे बात करना होती थी।
पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एक रणनीति बनाई जिसमें वो फंस गई। हालांकि, निधि का दोस्त अल्ताफ अहमद और उसका बेटा मिथिल सक्सेना अभी फरार है।
निधि को गिरफ्तार कर पुलिस उसे जब भोपाल लाई और जब पिता से उसका सामना करवाया गया तो उसने पिता पर प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप लगाए। वहीं पिता का कहना है कि जब तक उसका दोस्त अल्ताफ पकड़ा नहीं जाता तब तक वे सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे।