एप डाउनलोड करें

Bhopal news : सत्ता के जोर से जनता की आवाज को दबाया जा रहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

भोपाल Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Fri, 07 Jul 2023 08:36 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

  • भोपाल प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका खारिज किए जाने पर कांग्रेस के कई पूर्व मंत्रियों, वरिष्ठ विधायकों तथा महापौर के साथ भोपाल में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.

श्री वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी के साथ देश का हर वह व्यक्ति खड़ा है जो मोहब्बत चाहता है, नफरत नहीं. उन्होंने कहा कि सत्ता के जोर से जनता की आवाज को दबाया जा रहा है, लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. पूरे देश की जनता खुली आंखों से भाजपा का सत्ता का खेल देख रही है, जहां आम जनता के वोट की कोई कीमत नहीं बची. धनबल, बाहुबल तथा सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है, विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर संसद और विधानसभाओं में उठने वाली जनता की आवाज को दबाया जा रहा है.

श्री वर्मा ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है, लोगों को मजहब के नाम पर लड़ाकर सरकारी प्रतिष्ठानों को नष्ट किया जा रहा है. देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next