एप डाउनलोड करें

Bhopal News : भाजपा पार्षद की पशु प्रेमी को धमकी : बाप का राज है क्या जो मेरा वीडियो बनाओगे…!

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Sun, 04 Feb 2024 09:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

नगर निगम के अपर आयुक्त रणवीर सिंह ने बताया कि हमने उक्त श्वान की पहचान करने के लिए स्वाति कौरव को बुलाया था. इस दौरान वहां श्वान के बच्चों को रहवासियों ने नाली में फिंकवा दिया था. जिसको लेकर रहवासियों को स्वाति से विवाद होने लगा.

गहमागहमी के बीच उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसी गहमागहमी के बीच उनका वीडियो बनाया जा रहा था जिस पर  पार्षद रविन्द्र यति भड़क उठे। उन्होंने कहा कि मैं संवैधानिक पद पर यहां खड़ा हूं ये वीडियो बनाने वाला कौन? मैं यहां का पार्षद हूं, तू यहां से निकल पाएगा क्या ? तुझे इतना मारेंगे कि जिंदा नहीं बचेगा। वहीं उन्होंने महिला पशु प्रेमी से कहा कि महिला पुलिस बुलाकर इसे गिरफ्तार करो। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

श्वेता कौरव के साथ अभद्रता 

वहीं इसको लेकर रहवासी और पशुप्रेमी भी एक दूसरे के विरुद्ध लामबंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ. इसमें वार्ड क्रमांक 83 से भाजपा पार्षद व महापौर परिषद के सदस्य रविंद्र यति, पीएफए (पीपुल्स फार एनिमल) भोपाल की अध्यक्ष श्वेता कौरव के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक पागल श्वान रहवासियों को बार-बार काट रहा था

इस मामले में जब भाजपा पार्षद से बात की गई तो उनका कहना था, कि एक पागल श्वान रहवासियों को बार-बार काट रहा था. लेकिन जब नगर निगम का अमला उस श्वान को पकड़ने जाता, तो उक्त पशु प्रेमी महिला रहवासियों और निगम कर्मचारियों से विवाद करती थी. निगम कर्मचारी उस श्वान को पकड़ने गए, तो महिला उन्हें रोकते हुए बहस करने लगी. जिसके बाद रहवासियों ने पार्षद यति को बुलाया. इस मामले में रविंद्र यति का कहना है कि रहवासियों ने पशु प्रेमी महिला के खिलाफ शिकायत की है, अब इनके विरुद्ध हम एफआइआर (FIR) भी दर्ज करवा रहे हैं.

बता दें कि राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक है जिसके बाद नगर निगम की टीम घूमकर कुत्ते पकड़ रही है. निगम टीम की कार्रवाई पर पशु प्रेमी विरोध कर रहे हैं. इसी बीच यह बवाल मच गया था.

राजहर्ष कालोनी में आवारा श्वान रहवासियों पर हमला कर रहे थे. लेकिन डाग स्क्वाड की टीम जब इन्हें पकड़ने आती, तो अपने को पशु प्रेमी कहने वाले लाेग रुकावट बन रहे थे. अब इनके खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज करवा रहे हैं.

- रविंद्र यति, भाजपा पार्षद

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next