भोपाल (म.प्र.)। पालीवाल समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पालीवाल वाणी के सहसंपादक श्री जयराम पालीवाल ने बताया कि स्व. श्री शंकरलाल पालीवाल की मधुर स्मृति में 28 फरवरी को भोपाल में भव्य सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का शुभारंभ भजन कीर्तन के साथ सुबह 9 बजे से शुरू होगा। उसके बाद समस्त वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह श्री चारभुजानाथ मंदिर 106 की लाईन के सामने शिवाजी नगर, भोपाल(म.प्र.) में आयोजित किया जा रहा है।
श्री जयराम पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि आयोजन स्व. श्री शंकरलाल जी बागोरा जो हमारे संपूर्ण परिवार के पालनहार तथा प्रेरणा स्त्रोत की स्मृति में करने की इच्छा जाग्रत हो रही थी। उसके लिए यकाएक विचार उत्पन्न होते ही मैंने परिवार में चर्चा की सबकी सहमति से 28 फरवरी 2016 को भोपाल में भव्य सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आप सबकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। कार्यक्रम के पश्चात् स्वरूची भोज दोपहर एक बजे से रखा गया है।