एप डाउनलोड करें

Whatsapp New Features : WhatsApp यूजर्स की मौज, जल्द मिलेंगे ये 5 नए और धांसू फीचर्स

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Fri, 28 Jan 2022 05:34 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

एनीमेटेड हार्ट इमोजी

WhatsApp यूजर्स के पास अब तक केवल रेड हार्ट इमोजी ही एनीमेटेड रूप में उपलब्ध है लेकिन आईओएस और बिजनेस ऐप (आईओएस) में कंपनी ने अब येलो हार्ट इमोजी, ऑरेंज हार्ट इमोजी, व्हाइट हार्ट इमोजी, ब्लू हार्ट इमोजी, पर्पल हार्ट इमोजी, ग्रीन हार्ट इमोजी और ब्लैक हार्ट एनीमेटेड इमोजी देने शुरू कर दिए हैं। अब एंड्रॉयड ऐप के लिए भी इस फीचर पर काम चल रहा है।

वॉइस रिकॉर्डिंग को प्ले और पॉज की सुविधा

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए जल्द अपने वॉइस मैसेज फीचर को रिफाइन करने को लेकर काम कर रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी जल्द यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर ला सकती है जिससे कि यूजर वॉइस रिकॉर्डिंग को भेजने से पहले प्ले और पॉज कर सकेंगे। ये फीचर आईओएस और डेस्कटॉप WhatsApp Beta के लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध है।

​न्यू ड्राइंग टूल्स

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ड्रॉइंग एडिटर में नए फीचर्स को जोड़ने की योजना बना रही है, कंपनी फोटो को ब्लर करने का भी ऑप्शन देने की तैयारी में है लेकिन फिलहाल ये फीचर WhatsApp Android और आईओएस दोनों के लिए ही डेवलपमेंट स्टेज में है।

इन-ऐप सपोर्ट

कंपनी जल्द अपने यूजर्स को ऐप से ही सीधे कोई भी इशू रिपोर्ट करने की क्षमता देने वाली है, ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस बीटा ऐप के लेटेस्ट वर्जन में मिल रहा है। व्हाट्सऐप वेरिफाइड चैट के जरिए क्वेरी को रिस्पॉन्ड करता है और अन्य चैट्स की तरह ये चैट्स भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टिड है।

रिएक्शन नोटिफिकेशन

कुछ समय पहले व्हाट्सऐप आईओएस बीटा के लेटेस्ट वर्जन में रिएक्शन नोटिफिकेशन फीचर को देखा गया है और ये फीचर कंपनी के मैसेज रिएकशन फीचर के साथ काम करेगा जिसे जल्द जारी किया जा सकता है।

 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next