नई दिल्ली : जर्मनी के लग्जरी वाहन समूह BMW को उम्मीद है कि 2022 उसके लिए भारत में एक ‘बड़ा साल’ रहेगा. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. भारत में चालू साल की पहली तिमाही में सेमीकंडक्टर की कमी, यूक्रेन युद्ध और चीन में कोविड-19 की वजह से लागू बंदिशों जैसी चुनौतियों के बावजूद कंपनी के चार पहिया (कारों) वाहनों की बिक्री में 25 प्रतिशत और दोपहिया वाहनों की बिक्री में 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है.
BMW समूह की इस साल भारतीय बाजार में 24 नए वाहन उतारने की योजना है. इनमें से 19 वाहन चार पहिया सेगमेंट में उतारे जाएंगे. मई में BMW की योजना पूरी तरह इलेक्ट्रिक सेडान आई4 लाने की है. इसके अलावा समूह अपनी BMW मोटरराड इकाई के जरिये पांच नई मोटरसाइकिलें उतारने की तैयारी में है.
चालू साल की जनवरी-मार्च की अवधि BMW समूह के लिए भारत में सबसे अच्छी तिमाहियों में से रही है. तिमाही के दौरान कंपनी की चार पहिया वाहनों की बिक्री 25.3 प्रतिशत बढ़कर 2,815 इकाइयों पर पहुंच गई. BMW श्रृंखला की सेडान और एसयूवी की बिक्री 2,636 इकाई और मिनी लग्जरी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 179 इकाइयों की रही. इस अवधि में समूह की दोपहिया वाहनों की बिक्री 41.1 प्रतिशत बढ़कर 1,518 इकाई हो गई.
BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, ‘‘वर्तमान में आपूर्ति थोड़ी सीमित है. हम इससे अधिक वाहन बेच सकते थे, क्योंकि हमारे पास चार पहिया वाहनों के लिए लगभग 2,500 ऑर्डर और मोटरसाइकिलों के लिए 1,500 से अधिक ऑर्डर पड़े हैं. वास्तव में हमारी बिक्री दोगुना हो सकती थी.’’ पहली तिमाही के प्रदर्शन के आधार पर पूरे वर्ष के लिए संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘दुनियाभर में लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति की परिस्थितियों से तय होगा कि हम कैसा प्रदर्शन करेंगे. हमारे पास ऑर्डर की अच्छी पाइपलाइन है. यदि हम इन्हें पूरा कर पाते हैं, तो यह निश्चत रूप से भारत में हमारे लिए एक बड़ा साल होगा.’’
उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद पहली तिमाही में हमारी चार पहिया वाहनों की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी है और दोपहिया की बिक्री में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ‘‘निश्चित रूप से इस साल हम कम से कम इतनी वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं.’’