नई दिल्ली : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Mi Fan Festival Sale चल रही है जिसमें आपको शाओमी के स्मार्टफोन्स बेहद सस्ते में बेचे जा रहे हैं. 12 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल से आप रेडमी के शानदार स्मार्टफोन, Redmi Note 10T 5G को आप केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे में डिटेल में जानते हैं.
Redmi Note 10T 5G की मार्केट में कीमत 16,999 रुपये है. इसे अगर आप Flipkart से खरीदते हैं तो आपको ये स्मार्टफोन 17के डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में मिल जाएगा. इसे खरीदते समय अगर आप इसका पेमेंट ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा जिससे इस फोन की कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी.
Redmi Note 10T 5G की डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसमें अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इस 5G फोन को खरीदकर आप 13 हजार रुपये तक बचा सकते हैं. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप शाओमी के इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये की जगह केवल 999 रुपये में खरीद सकेंगे.
Redmi के इस 5G स्मार्टफोन में आपको 4GB RAM और 64GB का स्टोरेज मिल जाएगा. मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट पर काम करने वाला यह फोन 6.56-इंच के फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी (Full HD+ IPS LCD) डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा और ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 48MP का मेन सेन्सर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेन्सर शामिल होगा.