एप डाउनलोड करें

Realme के इस फोन की पहली सेल आज से शुरू, iphone जैसे फीचर देख लुभाएं लोग, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट ऑफर

ऑटो - टेक Published by: Pushplata Updated Wed, 29 Mar 2023 09:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने पिछले हफ्ते अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C55 को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर है क्योंकि इसमें iphone जैसे फीचर दिए जा रहे हैं। Realme C55 की पहली सेल 28 मार्च यानी आज से शुरू हो चुकी है। ये फोन मिनी कैप्सूल आईफोन 14 प्रो के डायनामिक आइलैंड के जैसे काम करता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये आपको फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदने को मिल रहा है। जिसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। तो आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Realme C55 Flipkart Discount Offer

इस फोन के कीमत और ऑफर्स की बात करें तो आपको फ्लिपकार्ट की ओर से 15 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जिसे पहले से ही 11,999 रुपये में लिस्टेड किया गया है। बैंक ऑफर के तहत आपको HDFC Bank कार्ड पर 500 रूपये की छूट मिलती है। वहीं flipkart Axis बैंक कार्ड से 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है। इसके साथ ही इस फोन पर आपको ₹10450 का भी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। जिससे आप इस फोन की कीमत को और भी कम करवा सकते हैं। अगर आप यह एक्सचेंज ऑफर का लाभ पाने में कामयाब होते हैं तो इस फोन की कीमत आपको 1,549 रूपये की मिलती है। जिसे आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद सकते हैं साथी हजारों रुपयों की भी सेविंग कर सकते हैं।

Realme C55 Specifications

Realme C55 में 6.52-इंच 90Hz रिफ्रेश रेट IPS LCD पैनल डिस्प्ले में होगा। जिसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मिल रहा है। जिसे 8 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। ये फोन एंड्रॉयड 13 के आधार पर काम करता है। साथ ही इसमें मिनी कैप्सूल चार्जिंग, बैटरी ,डाटा और कुछ फिटनेस फीचर्स प्रदान मिलते है।

Realme C55 Battery or Camera

इसके फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें आपको डुअल कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का मिलता है और 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा उपलब्ध मिलता हैं वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा शामिल मिलता हैं।

बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में आपको 5,000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। जो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, डुअल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर उपलब्ध मिलते है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next