रेडमी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना Redmi K50i स्मार्टफोन लाने जा रही है. स्मार्ट के बाजार में आने से पहले Xiaomi ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि उसका आगामी स्मार्टफोन Redmi K50i, iPhone 13 से भी अधिक पावरफुल है. कंपनी ने दावा किया है कि Redmi K50i बाजार में मौजूद सबसे पावरफुल फोन्स को पीछे छोड़ देगा.
रिपोर्ट के मुताबिक फोन में Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया जाएगा, जोकि Snapdragon 888 जितना पावरफुल है. डाइमेंसिटी 8100 एक पावरफुल चिप है, जो गेमिंग पसंद करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी है. इस प्रोसेसर को पहले Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन में भी देखा जा चुका है. हालांकि कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि वह स्मार्टफोन में कौन सा चिपसेट इस्तेमाल करेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन डायमेंसिटी 8100 चिपसेट के साथ आएगा. यह सबसे किफायती स्मार्टफोन में से एक बन सकता है. फोन में 6.67 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ 144Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिल सकता है. फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये हो सकती है.
Redmi K50i में 64MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप भी जाएगा और इसमें 67W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5060mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है. इससे पहले, Redmi K50i की लीक ने कीमतों की जानकारी दी थी. बता दें कि फोन को भारत में Redmi K50i के रूप में रीब्रांड किया गया है. इससे पहले Redmi ने भारत में K50i 5G की लॉन्च तारीख का ऐलान किया था. कंपनी इसे 20 जुलाई को फोन लॉन्च करेगी. Redmi ने K50i 5G के स्पेसिफिकेशंस या डिटेल का भी खुलासा नहीं किया था.