एप डाउनलोड करें

दमदार चार्जिंग: सिर्फ 5 मिनट में 50% चार्ज होगा Realme का ये स्मार्टफोन, फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी और बैटरी परफॉर्मेंस का दमदार कॉम्बिनेशन

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Mon, 28 Feb 2022 11:23 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रियलमी कंपनी जल्द ही Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन लेकर आएगी। यह स्मार्टफोन दुनिया की सबसे फास्टेस्ट 150W चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा। रियलमी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ 5 मिनट में ही बैटरी को 50 फीसदी चार्ज कर देगा। 

रियलमी बोली, दुनिया का पहला चार्जिंग आर्किटेक्चर

इसके अलावा, रियलमी दुनिया का पहला 100W-200W स्मार्ट डिवाइसेज चार्जिंग आर्किटेक्चर- UltraDart चार्जिंग आर्किटेक्चर पेश करेगा। अल्ट्राडार्ट चार्जिंग आर्किटेक्चर को कंपनी UDCA भी कहती है। यह रियलमी का नया टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन है। रियलमी के मुताबिक, यह दुनिया का पहला चार्जिंग आर्किटेक्चर है। कंपनी का कहना है कि UDCA स्पीड, सेफ्टी और बैटरी समेत तीन टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स के साथ 100W से 200W के बीच चार्जिंग पावर को सपोर्ट करती है। 

फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी और बैटरी परफॉर्मेंस का दमदार कॉम्बिनेशन

UDCA, दुनिया की फास्टर चार्जिंग स्पीड देती है। खासतौर से UDCA की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग, चार्जिंग करेंट बढ़ाने के लिए मल्टी बूस्ट चार्ज पम्प्स को यूटिलाइज करती है, जिससे स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज होने में मदद मिलती है। चार्जिंग के अलावा, UDCA बेहतरीन सेफ्टी और बैटरी लाइफ परफॉर्मेंस देती है। रियलमी के मुताबिक, UDCA चार्जिंग के समय टेम्प्रेचर को आइडियल लेवल पर रखने में मदद करता है। साथ ही, यूडीसीए स्मार्टफोन को भरोसेमंद अल्ट्रा बैटरी प्रोटेक्शन देता है।  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next