एप डाउनलोड करें

ओला स्कूटर धू-धू कर जल उठा : इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग, एक्सपर्ट्स ने बताई असली वजह

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Fri, 08 Apr 2022 12:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : सरकार के वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने के इरादे पर भी इसका बुरा असर होने वाला है, यही वजह है कि तत्काल प्रभाव से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं की जांच के आदेश दिए गए हैं. बीते कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं के बाद लोगों के दिल में कहीं ना कहीं इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर एक डर बन गया है.

ओला स्कूटर धू-धू कर जल उठा

सरकार भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की सलाह दे रही है, वहीं इन घटनाओं के सामने आते ही सरकार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. सबसे पहले जो घटना हाल में सामने आई उसमें पुणे का एक ओला स्कूटर धू-धू कर जल उठा, इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. इसके बाद तमिलनाडु के वेल्लोर में दूसरी घटना हुई जिसमें घर के अंदर चार्ज हो रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आग पकड़ ली, इससे घर में सो रहे पिता-पुत्री की मौत हो गई.

इलेक्ट्रिक बनाने के इरादे पर भी इसका बुरा असर 

तीसरी घटना भी तमिलनाडु की है जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर से पहले धुआं निकला और बाद में इसने आग पकड़ ली. बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटना से इनकी बिक्री में बड़ा प्रभाव पड़ सकता है, इसके अलावा सरकार के वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने के इरादे पर भी इसका बुरा असर होने वाला है, यही वजह है कि तत्काल प्रभाव से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं की जांच के आदेश दिए गए हैं. आग लगने की इन घटनाओं से लोगों के दिल में एक डर सा बैठ गया है, ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने का मुख्य कारण क्या है. इन घटनाओं की जांच सरकार ने डिफेंस रिसर्च विंग के सेंटर फॉर फायर, एक्सप्लोसिव एंड एन्वायरमेंट सेफ्टी को सौंपी है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next