एप डाउनलोड करें

Motorola का iPhone जैसा दिखने वाला सस्ता स्मार्टफोन मचा रहा धमाल, देखें फीचर्स

ऑटो - टेक Published by: Pushplata Updated Thu, 13 Oct 2022 10:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Moto G32 Price

कंपनी ने Moto G32 को दो वेरिएंट में उपलब्ध करवाया है। एक 4GB RAM + 64GB स्टोरेज है और दूसरा 6GB RAM + 128GB स्टोरेज है। यूरोप में यह स्मार्टफोन 210 यूरो (17,048 रुपये) की शुरूआती कीमत में उपलब्ध है। हालांकि अब ये जल्द ही लैटिन अमेरिका और भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने इसे 3 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया है, जिसमें मिनरल ग्रे, सैटिन सिल्वर और रोज गोल्ड शामिल हैं।

Moto G32 Specifications

कंपनी ने फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला Moto G32 में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिप दिया गया है। यह 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android 12.0 ऑपरेटिंग सिस्टम स्टॉक वर्जन पर काम करता है। इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Moto G32 Battery

इस स्मार्टफोन में 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Moto G32 Camera

कंपनी ने इसमें रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 118-डिग्री FOV के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी के लिए सिंगल या ड्यूल सिम, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और वाटर-रेपेलेंट डिजाइन जैसे फीचर्स दिए हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next