एप डाउनलोड करें

Mercedes Benz C Class 2022 भारत में लॉन्च

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Wed, 11 May 2022 11:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Mercedes Benz India ने अपनी 2022 सी क्लास (Mercedes Benz C Class) को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस  प्रीमियम कार के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें पहला वेरिएंट सी 200, दूसरा वेरिएंट 220डी और तीसरा वेरिएंट 300 डी हैं।

Mercedes Benz C Class Engine and Transmission:  मर्सिडीज बेंज सी क्लास 2022 को कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस  किया है। जबकि इसके दूसरे वेरिएंट 220डी और 300 डी में कंपनी ने 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया है साथ ही कंपनी ने इस दोनों इंजन को 48V क्षमता वाली इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर तकनीक के साथ जोड़ा है। इसके पहले वेरिएंट यानी सी200 का पेट्रोल इंजन 204 एचपी की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

इसके दूसरा वेरिएंट सी 220डी डीजल इंजन 200 एचपी की पावर और 440 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। तीसरा वेरिएंट यानी 300डी 265 एचपी की पावर और 550 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है इस इंजन के साथ भी 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

कार की स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसका सी200 और सी220डी वेरिएंट महज 7.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकते हैं। जबकि इसके इसका तीसरा वेरिएंट सी 300 डी महज 5.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।

Mercedes Benz C Class Features: इस प्रीमियम कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है। इसके साथ में फुल डिजिटल 13.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, बड़े साइज का सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।

इसके सी 200 पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है जबकि इसके 220डी की शुरुआती कीमत 56 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और 300 डी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये तय की गई है।  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next