एप डाउनलोड करें

Maruti Celerio ZXI Plus : सिर्फ 78 हजार देकर ले जाएं सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार का टॉप मॉडल, पढ़ें

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Fri, 01 Jul 2022 06:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हम बात कर रहे हैं मारुति सिलेरियो जेडएक्सआई प्लस एएमटी टॉप मॉडल के बारे में जो अपनी कंपनी के साथ इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है। इसे कीमत के अलावा इसके डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

मारुति सिलेरियो जेडएक्सआई प्लस एएमटी की शुरुआती कीमत 7,00,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 7,84,290 रुपये हो जाती है। मगर यहां हम आपको उस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप इस कार को 7 लाख रुपये एक साथ खर्च किए बना घर ले जा सकेंगे।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 7,06,290 रुपये का लोन देगा। लोन मिलने के बाद आपको 78,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 14,937 रुपये बतौर मंथली ईएमआई भरने होंगे।

मारुति सिलेरियो जेडएक्सआई प्लस एएमटी पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 60 महीने की अवधि तय की है जिसके दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट, ईएमआई और ब्याज दरों का प्लान जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार के इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल। मारुति सिलेरियो जेडएक्सआई प्लस एएमटी के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 998 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये मारुति सेलेरियो जेडएक्सआई प्लस एएमटी 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next