एप डाउनलोड करें

Maruti Cars Bumper Discount Offer : Maruti की कारों पर मिल रहा बंपर ऑफर, जल्दी उठाएं डील का फायदा

ऑटो - टेक Published by: Pushplata Updated Mon, 10 Jul 2023 09:48 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Maruti Cars Bumper Discount Offer: मारुति की कारों का क्रेज भारत में कितना ज्यादा है, यह हर महीने पब्लिश होती सेल्स रिपोर्ट से लगाई जा सकती है। हर महीने टॉप 10 कारों में से छह से सात कारें मारुति की होती है। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपने ग्राहकों को डिस्काउंट देने का सोचा है। उनकी कुछ कारों पर अच्छी खासी छूट देखने को मिल रही है। इसमें मारुति की फेमस कर WagonR, SPresso और Celerio शामिल है।

अगर आप एक अच्छी डील चाहते हैं तो फिर मारुति K10 भी खरीद सकते हैं। इस पर आपको तकरीबन 50 से ₹60,000 तक का बेनिफिट मिल जाएगा। मारुति सुजुकी अल्टो K10 में अच्छे खासे फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें 1 लीटर का डीजल पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके अलावा इसमें दो गियर बॉक्स और सीएनजी का विकल्प भी मिलता है।

इसके अलावा मारुति सुजुकी वेगनर के सभी वेरिएंट्स पर अच्छी खासी छूट मिल रही है। इस पर आपको 45 से 60,000 रुपए तक का छूट मिल जाएगा। वेगनर (Maruti WagonR) में दो इंजन के विकल्प मिलते हैं जिसमें से पहले एक लीटर और दूसरा 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह कर भी सीएनजी में उपलब्ध है। वेगनर एक कंपैक्ट कार है जो शहरी लोगों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसकी डिजाइन और फीचर्स काफी लोकप्रिय है।

मारुति की एसयूवी कहे जाने वाली एक्सप्रेस (Maruti SPresso) भी इस लिस्ट में शामिल है। हालांकि यह एक हैचबैक है। लेकिन लोग इसे माइक्रो एसयूवी कह कर बुलाते हैं। इसका लुक और ग्राउंड क्लीयरेंस एक एसयूवी जैसा ही लगता है। हालांकि इसके केबिन में स्पेस थोड़ा कम है। K10 के जैसे इसमें भी 1 लीटर का इंजन और दो गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसका सीएनजी वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। आपको इस पर 55 से 65000 का डिस्काउंट मिल जाएगा।

इसके बाद सेकंड जेनरेशन सिलेरियो (Maruti Celerio) ऑटोमेटिक वेरिएंट पर लगभग 65000 की छूट दी जा रही है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर आपको 35000 से लेकर 65000 तक की छूट मिल जाएगी। आज के टाइम में वेगनर से ज्यादा सिलेरियो एक अच्छा विकल्प बनते जा रही है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है।

इसके अलावा आपको स्विफ्ट (Maruti Swift) पेट्रोल के मैनुअल वेरिएंट पर 45000 की छूट मिल जाएगी जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट पर ₹50000 की छूट दी जा रही है। इसके सीएनजी मॉडल पर भी काफी अच्छी ऑफर मिल रही है। आप इसके सीएनजी मॉडल खरीदने पर 25000 रुपए तक पहुंचा सकते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next