एप डाउनलोड करें

Macbook Air M2: Apple ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप, 15 इंच की स्क्रीन, जानें कीमत

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Tue, 06 Jun 2023 10:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Apple WWDC 2023 में 15.3 इंच के नए मैकबुक एयर को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इस साइज और 11.5mm की मोटाई के साथ यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है. इसमें 15.3 इंच की रेटिना स्क्रीन दी गई है. नए Macbook Air में एपल की नई M2 चिप दी गई है. यह इंटेल बेस्ड मैकबुक एयर के मुकाबले 12 गुना फास्ट है.

लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए 1080p कैमरा, स्पेशल ऑडियो के लिए 6 स्पीकर दिए गए हैं. लैपटॉप की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 18 घंटे तक काम कर सकती है.

Macbook Air M2 के फीचर्स

नया मैकबुक एयर हाई रिजॉल्यूशन 15.3 इंच के लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आया है. इससे यूजर्स को बेहतर तरीके से कंटेंट देखने में मदद मिलेगी. बड़ी स्क्रीन के साथ नया मैकबुक एयर सॉलिड और टिकाऊ लैपटॉप है. मैकबुक एयर में मैगसेफ चार्जिंग, एसेसरीज कनेक्ट करने के लिए दो थंडरबोल्ट पोर्ट और 6K तक एक्सटर्नल डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Macbook Air M2 की कीमत

एपल के नए 15.3 इंच मैकबुक एयर लैपटॉप की कीमत 1299 डॉलर (1.07 लाख रुपये) है. इसके साथ ही एपल ने पुराने मैकबुक की कीमतों को भी बदला है. इसके 13 इंच मैकबुक एयर M1 की कीमत 999 डॉलर (लगभग 82 हजार रुपये) है. वहीं 13 इंच के M2 चिप वाले मैकबुक एयर की कीमत 1099 डॉलर (करीब 90,700 रुपये) है.

ज्यादा पावरफुल चिपसेट भी लाया एपल

Apple ने नए M2 Ultra चिपसेट को भी पेश किया है. M2 Max चिप के मुकाबले ये दोगुनी फास्ट परफॉर्मेंस दे सकता है. वहीं M1 Ultra की तुलना में ये 30 गुना फास्ट है. नया एपल चिपसेट 6 प्रो डिस्प्ले XDR को सपोर्ट कर सकता है.

कंपनी ने Apple Silicon के साथ अपने पहले Mac Pro का खुलासा भी कर दिया है. एपल के सभी मैकबुक प्रो मॉडल नए M2 Ultra चिपसेट के साथ आएंगे.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next