आज हम बात कर रहे हैं मारुति की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में बनी रहने वाली विटारा ब्रेजा के बारे में जो अपने डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। अगर आप इस मारुति विटारा ब्रेजा को खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 7.61 लाख रुपये से लेकर 11.19 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन अगर आप इतना पैसा एक साथ खर्च करना नहीं चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस विटारा ब्रेजा को बहुत आसान डाउन पेमेंट के साथ घर ले जाने के प्लान की पूरी डिटेल।
कार सेगमेंट की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस मारुति विटारा ब्रेजा का एलएक्सआई वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसपर 8 लाख रुपये का लोन देगा। इस लोन पर आपको 88,988 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट करनी होगी और उसके बाद हर महीने 16,937 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।विटारा ब्रेजा पर मिलने वाले लोन की अवधि 60 महीने तय की गई है और लोन राशि पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
ये भी पढ़ें– Share Market Tips : इन शेयरों में भूलकर भी ना करें निवेश, कुछ ही दिनों में डूब सकती है आपकी की कमाई
अगर आप विटारा ब्रेजा पर मिलने वाले लोन और डाउन पेमेंट प्लान को पढ़कर इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
ये भी पढ़ें– Share Market : इस शेयर ने एक साल में 1 लाख के बना दिये 1 करोड़, 11,664 फीसदी का रिटर्न!
मारुति विटारा ब्रेजा को कंपनी ने चार ट्रिम्स के साथ बाजार में उतारा है जिसमें 1462 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये विटारा ब्रेजा 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।