एप डाउनलोड करें

Cheapest CNG Car : सिर्फ 11 हजार में बुकिंग कर पाए Maruti celerio की बेस्ट कार, माइलेज में होगी ‘सबसे आगे’

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Wed, 12 Jan 2022 01:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सीएनजी बाजार में प्रतिस्पर्धा तेज होने वाली है। टाटा मोटर्स 19 जनवरी को अपनी दो सीएनजी गाड़ियां- Tata Tiago CNG  और Tata Tigor CNG लाने जा रही है। वहीं खबरें हैं कि मारुति सुजुकी भी अपनी सेलेरियो का सीएनजी अवतार लेकर आ रही है। CarWale की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ डीलर्स ने Celerio CNG की अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Share Market : इस शेयर ने एक साल में 1 लाख के बना दिये 1 करोड़, 11,664 फीसदी का रिटर्न!

रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहक 11 हजार रुपये देकर मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी की बुकिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस कार को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि नई जनरेशन सेलेरियो को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। यह सबसे ज्यादा पेट्रोल माइलेज वाली कार है। मारुति का दावा है कि नई सेलेरियो 26.68 kmpl तक का माइलेज देती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसका सीएनजी अवतार भी माइलेज के मामले में अन्य वाहनों से आगे होगा।

यह भी पढ़े:- शेयर मार्केट निवेश ध्यान दे : अपने अकाउंट में ये जानकरी करे अपडेट वरना बंद हो सकता है Demat Account

बता दें कि नई सिलेरियो में 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 65hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति का दावा है कि नई सेलेरियो पुराने मॉडल के मुकाबले 15-23 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी विकल्पों में आता है। सीएनजी के लिए भी यही इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, हालांकि इसे थोड़ा ट्यून किया जा सकता है।

ये भी देखे :- Share Market : 3 रुपये से कम वाला स्टॉक हुआ 178 का, 1 लाख के बने 65 लाख, जानिए

यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि सेलेरियो सीएनजी संस्करण पर आधारित होगी या नहीं। पेट्रोल सेलेरियो चार वेरिएंट्स- LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड सेलेरियो में 15-इंच के अलॉय व्हील, बिना चाबी के प्रवेश, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। लॉन्च के बाद CNG वेरिएंट का मुकाबला Tata Tiago CNG और Hyundai Santro जैसी गाड़ियों से होगा.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next