भारत के कार सेक्टर में एमपीवी सेगमेंट सीमित रेंज वाला सेगमेंट है जिसमें आने वाली गाड़ियों को इनके मल्टीपर्पस कामों के लिए पसंद किया जाता है जिसमें बड़े परिवार की यात्राओं के अलावा टूर एंड ट्रैवल में बतौर टैक्सी इस्तेमाल शामिल है। एमपीवी की मार्केट में मौजूद रेंज में से एक है मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) के बारे में जो इस सेगमेंट मोस्ट अफोर्डेबल एमपीवी में से एक है। इस एमपीवी को इसकी कीमत के अलावा केबिन स्पेस और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
मारुति अर्टिगा को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 8.64 लाख रुपये से लेकर 13.08 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। अगर आपका परिवार बड़ा है लेकिन बजट छोटा और एमपीवी को नहीं खरीद पा रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इसके सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल, जिसमें यह एमपीवी आपको आधी से कम कीमत पर मिल जाएगी।
सेकंड हैंड मारुति अर्टिगा पर मिलने वाली पहली डील आपको DROOM वेबसाइट पर मिल जाएगी। यहां इस एमपीवी का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। सेलर ने इस एमपीवी की कीमत 3 लाख रुपये रखी है और इसे खरीदने पर ग्राहक को आसान डाउन पेमेंट वाला फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
यूज्ड मारुति अर्टिगा पर मिलने वाला दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया गया है। इस साइट पर अर्टिगा का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस एमपीवी के लिए सेलर की तरफ से 4 लाख रुपये कीमत रखी गई है मगर इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।
मारुति अर्टिगा सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली आज की तीसरी और आखिरी डील CARTRADE वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां गुरुग्राम रजिस्ट्रेशन वाली अर्टिगा का 2017 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है। इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये रखी गई है और इसे खरीदने पर आसान फाइनेंस प्लान की सुविधा भी उपलब्ध है।