एप डाउनलोड करें

2024 Hyundai Tucson: कम्फर्ट की महारानी है Hyundai की नई कार, लॉन्ग रूट के लिए एकदम परफेक्ट, जानिए डिटेल्स

ऑटो - टेक Published by: Pushplata Updated Sat, 25 Nov 2023 06:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

2024 Hyundai Tucson: हुंडई की एक धांसू कार है जो हाई कम्फर्ट लेवल के साथ आती है। इसमें आप लगातार कई दिन और कई किलोमीटर तक बिना थक्के सफर कर सकते हैं। अब कंपनी ने इस कार को नए रूप-रंग और डिजाइन में पेश किया है, जिसे देखकर हुंडई कार लवर्स एक्साइटेड हो रहे हैं। Hyundai Tucson facelift में नई ग्रिल लगाई गई है, जो इसे मस्कुलर लुक दे रही है। कार को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया गया है। उम्मीद है कि नए साल में 2024 तक इसे इंडिया में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

नई ग्रिल और पैनोरेमिक कर्व डिस्प्ले

नई कार में बंपर के डिजाइन को चेंज किया गया है। इसमें शानदार थ्री स्पोक स्टीयरिंग है जो इसके लुक्स को एन्हांस करता है। इतना ही नहीं कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरेमिक कर्व डिस्प्ले दिया गया है। 2024 Hyundai Tucson बाजार में Jeep Compass, Citroen C5 Aircross और Volkswagen Tiguan को टक्कर देगी। बता दें हाल ही में का नया साउंड एडिशन लॉन्च किया गया है।

5 सीटर SUV कार

Hyundai Tucson facelift में गियर शिफ्ट को स्टीयरिंग कॉलम में मूव किया गया है। कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी इस नई SUV के इंटीरियर में लोगों को लग्जरी और हाई कम्फर्ट देने का प्रयास किया है। इसमें आरामदायाक सीट, थीम कलर और लाइटिंग दी गई है। कार में सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे। हालांकि कंपनी ने इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पांच सीटर कार है। फिलहाल बाजार में मौजूद Hyundai Tucson शुरुआती कीमत 29.02 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। नई कार का इंडिया में क्या प्राइस होगा, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है।

कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स 

Hyundai Tucson 2व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन में आती है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वर्जन में अवेलेबल है। फिलहाल कार में दो ट्रिम Platinum और Signature ऑफर किए जाते हैं। कार में सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। खास बात यह है कि इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next