एप डाउनलोड करें

Vastu Tips : घर में रखें हाथी सहित ये 7 मूर्तियां, रातों-रातों चमक जाएगी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल

ज्योतिषी Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 08 Jan 2026 08:36 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वास्तु शास्त्र में घर को लेकर कई सरल उपाय बताए गए हैं। जिसे अपनाने से घर में हमेशा बरकत आती है और घर से सारी नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है। वास्तु में घर में रखें कुछ मूर्तियों के बारे में भी बताया गया है। 

वास्तु के अनुसार, इन मूर्तियों को घर में रखने से कई तरह के लाभ होते हैं। यूं तो लोग घर की सजावट करने के लिए अलग-अलग तरह की मूर्तियां रखना पसंद करते हैं। 

इनमें कुछ भगवान की मूर्तियां होती हैं तो कुछ और की। लेकिन क्या आपको बता दें कि कुछ मूर्तियों को घर पर रखना बेहद ही शुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार घर पर किन मूर्तियों को रखना शुभ होता है। 

1. हाथी की मूर्ति

घर पर चांदी या पीतल के हाथी की मूर्ति रखना काफी शुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार, बेडरूम में हाथी की पीतल की मूर्ति रखने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है। साथ ही पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है। वहीं, चांदी की हाथी की मूर्ति रखने से राहु से जुड़े सभी दोष दूर हो सकते हैं। 

2. घोड़े की मूर्ति  

वास्तु के अनुसार, घर में घोड़े की मूर्ति रखने से नौकरी-व्यापार में दिक्कतें दूर होती हैं। इसको घर में रखने से तरक्की का आगमन होता है। फेंगशुई यह भी कहता है कि घर में घोड़े की मूर्ति रखने से पति-पत्नी के बीच झगड़ा नहीं होता। 

3. हंस की मूर्ति 

वास्तु कहता है कि घर में हंस की मूर्ति रखने से धन-समृद्धि में वद्धि होती है।  साथ ही घर में हमेशा शांति बनी रहती है। वास्तु के अनुसार, हंस की मूर्ति को अतिथि कक्ष में रखने चाहिए। 

4. कछुए की मूर्ति 

वास्तु के अनुसार, घर में कछुए की मूर्ति रखने से उम्र लंबी होती है। वास्तु कहता है कि कछुए की मूर्ति को पूर्व और उत्तर दिशा की ओर  रखना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें कि कछुआ किसी मेटल का होना चाहिए, लकड़ी का नहीं। 

5. एक्वेरियम

वास्तु के अनुसार, घर में एक्वेरियम रखने से खुशहाली और शांति आती है। एक्वेरियम को हमेशा घर की उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना चाहिए। 

6. गणेशजी की मूर्ति

वास्तु कहता है कि घर, दुकान, ऑफिस में गणेशजी की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि गणेश जी की सूंड बाएं तरफ घुमी हो। वास्तु के अनुसार, घर में बैठे हुए गणेश जी की और ऑफिस में खड़े मुद्रा में गणपति जी की मूर्ति लगानी चाहिए।

7. हनुमान जी की मूर्ति

वास्तु में घर में बजरंगबली की मूर्ति रखने का भी विशेष महत्व बताया गया है। वास्तु के अनुसार घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति रखने से सभी काम में सफलता मिलती है। इसके साथ ही धन संपत्ति में भी वृद्धि होती है। 

8. श्रीकृष्‍ण और राधाजी की मूर्ति

वास्तु के अनुसार, घर में श्रीकृष्‍ण और राधा जी की भी मूर्ति रखनी चाहिए। घर में इन्हें रखने से कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी और परिवार के सदस्यों में झगड़ा भी नहीं होगा। 

•┄┅═══❁✿❁● ● ● ❁✿❁═══┅┄•

● Disclaimer :इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें तथा चिकित्सा अथवा अन्य नीजि संबंधित जानकारी के लिए अपने नीजि डॉक्टरों से परार्मश जरूर लीजिए. पालीवाल वाणी तथा पालीवाल वाणी मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है.
HISTORY : !!आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर!!
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next