आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम में कलह सम्भव है. व्यापार काफी अच्छा रहेगा. अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें. क्या न करें- आज के दिन शासन सत्ता पक्ष से ना उलझें. लव- व्यस्तता के बावजूद कुछ समय घर के लिए भी जरूर निकालें। प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपना समय व्यर्थ ना करें। लव- जीवनसाथी तथा परिवार जनों का उचित सहयोग बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेंगी।
● हिंदू धर्म में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व : यहां पढ़ें
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. भाग्य साथ देगा. रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. क्या न करें- आज के दिन क्रोध में आपा ना खोएं. लव- घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता रहेगी।
हिंदू धर्म में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व : यहां पढ़ें
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परन्तु हड्डियों से जुड़ी समस्या बनी रहेगी. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा और आप अच्छा महसूस करेंगे. क्या न करें- आज के दिन अपने मान सम्मान से समझौता ना करें. लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी। युवाओं के प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। परंतु मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की संभावना है. क्या न करें- आज के दिन व्यापार में कोई जोखिम ना लें. लव- परिवार वालों के बीच सामंजस्य रहने से सुख-शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में निराशा हो सकती है।
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज के दिन प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. संतान का साथ होगा. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. ऊर्जा की कमी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन मानसिक चंचलता को खुद पर हावी ना होने दें. लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां बढ़ेगी।
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. वाणिज्य एवं व्यापार का साथ होगा, स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. क्या न करें- आज के दिन पैर की चोट को हल्के में ना लें. लव- पति-पत्नी के बीच कुछ मनमुटाव की स्थिति बनेगी। व्यर्थ के प्रेम संबंधों से भी दूर रहें।
● 500 साल पुराने इस मंदिर में मांगी हर मन्नत साल भर में हो जाती है पूरी..
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज के दिन आप राज सत्ता पक्ष के करीब आ गए हैं. उच्चाधिकारियों का साथ होगा. राजनीतिक लाभ मिलेगा. क्या न करें-आज के दिन संतान की सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें. लव- वैवाहिक संबंध शुभता से परिपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे के प्रति विश्वास बना रहेगा।
● प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है. प्रेम एवं संतान की स्थिति में पहले से सुधार आ गया है. इससे आपको कुछ सुखद अनुभव होंगे. क्या न करें- आज किसी तरह का व्यापारिक निवेश ना करें. लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी। परीजनों के लिए कुछ उपहार लाना तथा उनके साथ समय व्यतीत करना माहौल को खुशनुमा बनाकर रखेगा।
● कहानी : दुखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी-चतुरसेन शास्त्री
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन प्रेम एवं संतान का साथ होगा. आपके निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा, पर स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. क्या न करें- आज के दिन भावुकता में आकर कोई निर्णय ना लें.
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. संतान एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. निर्णय लेने की क्षमता में कमी होगी. क्या न करें- आज के दिन भावुकता में कोई निर्णय ना लें. लव- जीवनसाथी तथा परिवार जनों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
● प्रेरणादायक कहानी : सीख जो जीवन बदल दे
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन संतान एवं प्रेम प्रभावित दिख रहा है. स्वास्थ्य मध्यम है. व्यापार ठीक रहेगा. पैत्रक सम्पत्ति में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज किसी नए संबंध की शुरुआत ना करें. लव- जीवनसाथी तथा परिवारिक सदस्यों के साथ मनोरंजन और घूमने-फिरने में सुखद समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती हैं।
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. संतान एवं प्रेम की स्थिति मध्यम है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. क्या न करें- आज के दिन कोई जोखिम ना लें. लव- पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह हेतु पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन में उमंग व खुशी रहेगी।
● खूबसूरत दिखना है तो आज से अपनाएं ब्यूटी का सीटीएमपी फार्मूला, जानें क्या है ?
● Health Tips : कई दिनों से पेट नहीं हो रहा साफ, गंदगी का बोझ बढ़ रहा है, इन 4 आयुर्वेदिक नुस्खों का करें सेवन बॉडी के साथ दिमाग भी होगा हल्का
● Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
● सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
● Toll Tax Rules : यदि आप इन पांच श्रेणियों में आते हैं तो टोल टैक्स देने की नहीं है जरूरत, जानें क्या है आपका अधिकार
● 500 साल पुराने इस मंदिर में मांगी हर मन्नत साल भर में हो जाती है पूरी..
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
● कहानी : कफ़न- प्रेमचंद
● मूत्राशय की जलन (मूत्र में जलन) : डॉक्टर से जानें इसका कारण और इलाज
Baby Girl Hindi Name: मां दुर्गा के नाम पर रखें, बेटी का नाम, देखें Baby Girl Name List in Hindi
● Weightloss Trick : घर बैठे हॉरर फिल्म देखने से भी कम हो सकता है मोटापा,
आधे घंटे ट्रेडमिल पर दौड़ने से ज्यादा असरदार है यह तरीका
● क्या डार्क सर्कल की वजह से बेजान दिखने लगा है आपका चेहरा?, इन तरीकों से करें हल्दी का इस्तेमाल,
लौट आएगा निखार
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.