एप डाउनलोड करें

आज का राशिफल 30 नवंबर 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Wed, 30 Nov 2022 09:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेष आज का राशिफल च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें. शारीरिक कष्ट से कार्य में रुकावट होगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. नौकरी में अनुकूलता रहेगी.लाभ में वृद्धि होगी.कॉलेज के छात्र अपने लिए कुछ नया करने का सोचेंगे लेकिन उसमें ज्यादा सफल नहीं हो पाएंगे. किसी कोर्स को ज्वाइन किया हुआ है तो उसमें लाभ मिलेगा.

वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज आय में निश्चितता रहेगी. व्यापार ठीक चलेगा. लाभ होगा. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में विशेषकर स्त्रियां सावधानी रखें. सिंगल है तो सोशल मीडिया पर ही किसी के प्रति आकर्षण का भाव आएगा और उनके साथ सकारात्मक बातचीत भी शुरू हो जाएगी.

मिथुन आज का राशिफल  : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. बेरोजगारी दूर होगी.करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे.नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी.यदि स्कूल में हैं तो करियर को लेकर किसी का मार्गदर्शन तो मिलेगा लेकिन यह पर्याप्त नहीं होगा.मन को विचलित होने से रोकें अन्यथा परिणाम विपरीत रह सकते है.

कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. बेरोजगारी दूर होगी. करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी.व्यापारी अपने धंधे को लेकर परेशान रहेंगे और आय अपेक्षाकृत कम होगी. नौकरी में भी राजनीति का शिकार होना पड़ेगा.आपकी नौकरी पर भी संकट आ सकता है.

सिंह आज का राशिफल  : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज मित्रों की सहायता कर पाएंगे. मेहनत का फल मिलेगा. मान-सम्मान मिलेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता रहेगी. नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बनेगी.निजी नौकरी कर रहे लोगो को आज के दिन किसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सहकर्मी आपके काम से खुश नही दिखाई देंगे और उनके द्वारा आपका अहित करने का भी प्रयास किया जा सकता है.

कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. यात्रा में जल्दबाजी न करें, नुकसान संभव है. चिंता तथा तनाव बने रहेंगे. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. स्वास्थ्‍य पर बड़ा खर्च हो सकता है.विवाद को बढ़ावा न दें.विवाह को अभी कुछ ही समय हुआ है तो अपनी पत्नी का ध्यान रखे क्योंकि उनकी आपसे किसी बात को लेकर आकांशा रहेगी. जिनके विवाह को ज्यादा समय हो गया है उन्हें अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा और दोनों के बीच प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी.

तुला आज का राशिफल  : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा. कोई बड़ी बाधा से सामना हो सकता है. राजभय रहेगा. जल्दबाजी व विवाद करने से बचें. रुका हुआ धन मिल सकता है.व्यापार को बढ़ाने पर जोर देंगे और इसके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे. परिवार में सभी के साथ इसको लेकर चर्चा भी संभव है. आपका कोई अपना इसमें सहायता करेगा.

वृश्चिक आज का राशिफल  : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज राजकीय अवरोध दूर होंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. धर्म-कर्म में मन लगेगा. व्यापार मनोनुकूल चलेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. निवेश शुभ रहेगा.नया व्यापार शुरू किया हैं तो इसको लेकर शंका में रहेंगे लेकिन भविष्य की दृष्टि से यह शुभ फल देने वाला होगा. सरकारी अधिकारी अपने काम को लेकर खुश होंगे और कार्यालय में उनको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा.

धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए दूर से अच्‍छी खबर प्राप्त हो सकती है. आत्मविश्वास बढ़ेगा.कोई बड़ा काम करने की योजना बनेगी. पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर में अतिथियों पर व्यय होगा. किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.यदि आप किसी के साथ एक वर्ष से ज्यादा समय से प्रेम संबंध में है तो आज का दिन आप दोनों के लिए शुभ नहीं है.

मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज लाभ के असवर हाथ आएंगे. यात्रा में सावधानी रखें. किसी पारिवारिक आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. रिश्तेदार के साथ मिलकर कुछ नया शुरू करने का प्लान भी कर सकते है.

कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज धन का नुकसान या कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकती है. पारिवारिक चिंताएं रहेंगी.मेहनत अधिक तथा लाभ कम होगा. दूसरों से अपेक्षा न करें. व्यवसाय ठीक चलेगा. मातहतों का सहयोग नहीं मिलेगा.चचेरे भाई या बहन के साथ संबंध मजबूत होंगे और आप उन्हें और अच्छे से जान पाएंगे.दूर के किसी रिश्तेदार की तबीयत खराब रह सकती है और उनके जीवन पर भी संकट आ सकता है.

मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज समाजसेवा में रुझान रहेगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नई आर्थिक नीति बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा.पुरानी व्याधि से परेशानी हो सकती है. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. माता-पिता आपसे किसी बात की आशा रखेंगे. ऐसे में उनसे खुलकर बाते करे और सभी का सम्मान करे. नौकरी में आपको कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next