आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके वरिष्ठ अधिकारी नाराज न हों इसलिए आज कुछ अधिक अलर्ट रहने की सलाह है. अपना काम सूझबूझ के साथ करें. कारोबार में नए बदलाव के लिए अनुभवी एवं वरिष्ठ जनों से विचार विमर्श करते रहें. ठोस प्लानिंग बनाने के बाद काम शुरू करें. युवा काम को कल पर टालने की प्रवृत्ति को ठीक करें. काल करे सो आज कर, आज करे सो अब को हमेशा ध्यान में रखें. परिवार में यदि कोई बीमार था तो अब उसे आराम मिलेगा. यह बीमार के साथ ही अन्य लोगों के लिए सुखद होगा. देर तक सोते हैं तो यह आदत ठीक कर लें, समय से उठने वाले लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहता है.
500 साल पुराने इस मंदिर में मांगी हर मन्नत साल भर में हो जाती है पूरी..
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं उनकी पदोन्नति का योग है. उनका नाम पदोन्नति की सूची में आ सकता है. जो लोग स्क्रैप से संबंधित कारोबार करते हैं उन्हें व्यापार में आज बड़े मुनाफे की उम्मीद है. हो सकता है खरीदे हुए स्क्रैप की कीमत ही बढ़ जाए. युवाओं ने जो अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ रखी है, उसे पूरा करें. इसके साथ ही रुचिकर कार्य को भी महत्व देने का समय आ चुका है. परिवार में सभी सदस्यों का आपसी तालमेल घर के माहौल को हल्का करेगा. मानसिक उलझनों से बचने के लिए सत्संग करें, आसपास कहीं कथा प्रवचन हो रहा हो तो वहां जाएं नहीं तो घर पर ही भजन कीर्तन करें.
हिंदू धर्म में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व : यहां पढ़ें
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन करियर के क्षेत्र में अपनी कमियों को पहचानिए और उन्हें दूर करने का प्रयास कीजिए. व्यापारी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो प्लान के अनुसार जाइए, टालना ठीक नहीं होगा. युवा वर्ग मिलने वाली चुनौतियों को लेकर सजग रहें. चुनौतियां तो आती ही रहेंगी, आप समाधान तलाशते हुए आगे बढ़ते जाएं. जीवन साथी की बातों को महत्व दें, उन्हें नजरअंदाज न करें. क्रोध व चिड़चिड़ापन आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है, दोनों ही चीजें नुकसानदेह हैं इसलिए आप इन पर नियंत्रण करें. सामाजिक कार्यों को बनाने के लिए विनम्र स्वभाव रखें, वैसे भी विनम्रता ऐसा गुण है जिससे लोग स्वतः आकर्षित होते हैं.
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन कारोबार में नए जमाने के अनुसार बदलाव तो करना ही होगा. युवा मेहनत से पीछे न हटें और अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाकर काम को पूरा करें. परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता है. संतान की हर छोटी-छोटी गलती पर उसे न डांटें बल्कि कुछ बातों को इग्नोर करने की कोशिश करें जैसे कि आपने कुछ देखा ही नहीं. जो लोग बीमार हैं उन्हें अब स्वास्थ्य में आराम मिलेगा लेकिन पूरा परहेज करें और लापरवाही बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए. आपकी संगति में जो लोग नकारात्मक सोच वाले हैं, उनका त्याग करना ही श्रेयस्कर होगा कहीं उनका प्रभाव आप पर न पड़ने लगे.
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन अपने ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करते हैं तो डेटा सिक्योरिटी पर पैनी निगाह रखें. आपकी एक भूल बड़ा नुकसान करा सकती है. कारोबार की समस्या बढ़ने पर धैर्य रखना ही फायदेमंद साबित होगा. धैर्य से बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान मिल जाता है. घर के पेंडिंग काम बढ़ गए हैं तो उनकी सूची बना लें और प्रायोरिटी के आधार पर खत्म करते रहें. आंखों की सेहत ठीक रखनी है तो देर तक मोबाइल, लैपटॉप या टीवी का इस्तेमाल न करें. यदि जरूरी है तो बीच बीच में आंख के व्यायाम करें. आज आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि दिख रही है, नया वाहन आने वाला है. वाहन आदि खरीदने के योग बन रहे हैं.
● भारत सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऑफिस में कठिन कामों में अभ्यास और अधीनस्थों का सहयोग आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. इसका उपयोग कीजिए. सोने चांदी के व्यापारी आज कीमतों के उतार-चढ़ाव को लेकर कुछ परेशान नजर आएंगे. कारोबार में ऐसा अक्सर होता है. युवा वर्ग बेवजह दूसरों के विवादों में अपनी टांग न अड़ाएं, उन्हीं मामलों में पड़ें जो बहुत जरूरी हों अन्यथा मुश्किल हो सकती है. परिवार में कुछ बातों को लेकर तनातनी की आशंका है. ऐसी स्थितियों को एवाइड करने में ही भलाई है. अस्थमा रोगी अचानक बीमार पड़ सकते हैं, ऐसे में सचेत रहें और अपनी सेहत का ध्यान रखें.
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऑफिस में बहुत समझ बूझ कर काम करें. गलतियों को देखते हुए आपका काम किसी और को सौंपा जा सकता है. फाइनेंस से जुड़े कारोबारियों के क्षेत्र में नए ग्राहक जुड़ सकते हैं. नए ग्राहकों के जुड़ने से आपका कमीशन बढ़ना भी तय है. युवाओं को मित्रों के बीच बैठने में दायरे में रहकर ही मजाक करना चाहिए, सीमा से बाहर जाने पर दिक्कत हो सकती है. परिवार में खुशियों को बढ़ावा देने का काम करें. घर के छोटे-छोटे कार्यक्रमों को भी उत्सव के रूप में धूमधाम से सबके साथ मिलकर मनाएं. खानपान में बदलाव और मौसम का बदलाव आपके स्वास्थ्य में गिरावट करेगा,
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको अपने काम को पूरा करने के लिए सजगता का उपयोग करना चाहिए. सजगता के साथ ही काम करते चलें, काम पूरा हो जाएगा. होटल और रेस्टोरेंट के कारोबारी अच्छा लाभ कमाएंगे, उनके पास बड़ी पार्टियों के ऑर्डर आ सकते हैं. युवाओं को कार्य न बनने की स्थिति में मित्रों से मदद मिलेगी. मित्रों के सहयोग से आपका काम बनने लगेगा. सरवाइकल के मरीजों को आज अलर्ट रहना है, उन्हें गर्दन झुका कर कोई काम नहीं करना चाहिए. पुरानी योजनाओं की सफलता से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आप और भी उत्साह के साथ काम करेंगे.
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको किसी नए स्थान पर कंपनी को रिप्रेजेंट करना पड़ सकता है, अच्छे से तैयारी करके जानी चाहिए ताकि कंपनी के बारे में ठीक से बता सकें. कपड़े के कारोबारी ग्राहकों की पसंद और नापसंद का ध्यान रखकर ही अपने यहां माल का स्टॉक करें. जो माल ज्यादा बिकता है, परिवार में संतान के विवाह को लेकर चिंतन रहेगा, संतानें विवाह योग्य हों तो इस दिशा में चिंतन करना स्वाभाविक है. आज आप शारीरिक थकान और कमजोरी महसूस करेंगे.आपको धार्मिक विचारों और ईश्वर के प्रति आस्था को बढ़ावा देना चाहिए, किसी देवस्थान पर जाकर भगवान की पूजा आराधना करें.
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके पास काम अधिक है तो काम के लिए पूरा दिन भाग-दौड़ करनी पड़ेगी, काम तो खत्म करना ही होगा. खुदरा व्यापारियों के यहां आज ग्राहकों की आवाजाही अच्छी रहने वाली है, उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. युवाओं के साथ आज लक काम कर रहा है, जो भी काम शुरू करेंगे उसमें आप सफल होते नजर आ रहे हैं. अभिभावक बच्चों के साथ घुले मिलें, कोई इनडोर गेम खेल कर उनकी खुशियों को बढ़ाने का काम करें. सेहत ठीक रखनी है तो फाइबर युक्त भोजन को अधिक महत्व दें, इससे कॉन्स्टिपेशन कंट्रोल में रहेगा तो रोग दूर रहेंगे. क्षमता से अधिक मेहनत कर रहे हैं तो फिर परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है.
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप अपने कामों के बूते अपने बॉस से तारीफ बटोर सकते हैं, यह उनकी गुड बुक्स में आने का समय है. कारोबार में सफलता पानी है तो आपको अपने अधीनस्थों के साथ लगना होगा, तभी काम में आसानी से सफलता मिल सकेगी. युवाओं को शांति के साथ अपने वरिष्ठों की राय को मानना चाहिए. मकान व जमीन को खरीदने-बेचने का यही सही समय है. अच्छी कीमत मिल रही है तो बेच देना चाहिए और परते के रेट हैं तो खरीद लें. हृदय रोगियों को अपनी दैनिक दिनचर्या अच्छी रखते हुए चिंता मुक्त रहना चाहिए.
● सपना देखा कि स्कूल से भाग गया है बेटा, क्या है इसका अर्थ?
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सरकारी विभागों में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर लेटर मिल सकता है. ट्रांसफर लिस्ट तैयार हो चुकी है. व्यापारी अधिक लाभ कमाने के लिए किसी अपने के साथ धोखाधड़ी न करें, गलत रास्ता अपनाना उचित नहीं है. सैन्य विभाग करियर में प्रयास करने वाले युवाओं के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. परिवार में अपनों के बीच एकता दूसरों के सामने मजबूती प्रदान करेगी इसलिए परिवार की एकता हर हाल में बनाए रखें. रोग से पीड़ित लोग मन में नकारात्मक विचार न लाएं. ऐसे विचार आ रहे हों तो मेडिटेशन करें, आराम मिलेगा. सकारात्मक रहें. अपने से बड़ी उम्र के मित्रों से संपर्क बनाए रखना होगा.
● खूबसूरत दिखना है तो आज से अपनाएं ब्यूटी का सीटीएमपी फार्मूला, जानें क्या है ?
● Health Tips : कई दिनों से पेट नहीं हो रहा साफ, गंदगी का बोझ बढ़ रहा है, इन 4 आयुर्वेदिक नुस्खों का करें सेवन बॉडी के साथ दिमाग भी होगा हल्का
● Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
● सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
●Toll Tax Rules : यदि आप इन पांच श्रेणियों में आते हैं तो टोल टैक्स देने की नहीं है जरूरत, जानें क्या है आपका अधिकार
500 साल पुराने इस मंदिर में मांगी हर मन्नत साल भर में हो जाती है पूरी..
हिंदू धर्म में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व : यहां पढ़ें
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
कहानी : कफ़न- प्रेमचंद
कहानी : दुखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी-चतुरसेन शास्त्री
प्रेरणादायक कहानी : सीख जो जीवन बदल दे
प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
मूत्राशय की जलन (मूत्र में जलन) : डॉक्टर से जानें इसका कारण और इलाज
Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
Baby Girl Hindi Name: मां दुर्गा के नाम पर रखें, बेटी का नाम, देखें Baby Girl Name List in Hindi
● Weightloss Trick : घर बैठे हॉरर फिल्म देखने से भी कम हो सकता है मोटापा,
आधे घंटे ट्रेडमिल पर दौड़ने से ज्यादा असरदार है यह तरीका
● क्या डार्क सर्कल की वजह से बेजान दिखने लगा है आपका चेहरा?, इन तरीकों से करें हल्दी का इस्तेमाल,
लौट आएगा निखार
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.