एप डाउनलोड करें

गुरुवार को नहीं करने चाहिए निम्नलिखित कार्य

ज्योतिषी Published by: paliwalwani Updated Tue, 18 Feb 2025 09:50 PM
विज्ञापन
गुरुवार को नहीं करने चाहिए निम्नलिखित कार्य
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गुरुवार देवगुरु बृहस्पति के साथ जुड़े होने से धर्म का दिन होता है. ब्रह्मांड में स्थित नौ ग्रहों में से गुरु वजन में सबसे भारी ग्रह है. यही कारण है कि इस दिन हर वो काम जिससे कि शरीर या घर में हल्कापन आता हो. ऐसे कामों को करने से मना किया जाता है.

क्योंकि ऐसा करने से गुरु ग्रह हल्का होता है. यानी कि गुरु के प्रभाव में आने वाले कारक तत्वों का प्रभाव हल्का हो जाता है. गुरु धर्म व शिक्षा का कारक ग्रह है. गुरु ग्रह को कमजोर करने से शिक्षा में असफलता मिलती है. साथ ही धार्मिक कार्यों में झुकाव कम होता चला जाता है.

गुरुवार को किए गए वर्जित कार्य पति, संतान की उन्नति में बाधा डालते है...

शास्त्रों में गुरुवार को महिलाओं को बाल धोने से इसलिए मनाही की गई है. क्योंकि महिलाओं की जन्मकुंडली में बृहस्पति पति का कारक होता है. साथ ही बृहस्पति ही संतान का कारक होता है. इस प्रकार अकेला बृहस्पति ग्रह संतान और पति दोनों के जीवन को प्रभावित करता है.

बृहस्पतिवार को सिर धोना बृहस्पति को कमजोर बनाता है, जिससे कि बृहस्पति के शुभ प्रभाव में कमी होती है. इसी कारण से इस दिन बाल भी नहीं कटवाना चाहिए. जिसका असर संतान और पति के जीवन पर पड़ता है. उनकी उन्नति बाधित होती है.

क्षौर कर्म : शास्त्रों में गुरु ग्रह को जीव कहा गया है. जीव मतलब जीवन...जीवन मतलब आयु. गुरुवार को नेल कटिंग और शेविंग करना गुरु ग्रह को कमजोर करता है, जिससे जीवन शक्ति दुष्प्रभावित होती है, उम्र में से दिन कम करती है.

बृहस्पति को किस तरह कमजोर करते कुछ अन्य निम्न लिखित कार्य

जिस प्रकार से बृहस्पति का प्रभाव शरीर पर रहता है. उसी प्रकार से घर पर भी बृहस्पति का प्रभाव उतना ही अधिक गहरा होता है. वास्तु अनुसार घर में ईशान कोण का स्वामी गुरु होता है, ईशान कोण का संबंध परिवार के नन्हे सदस्यों यानी कि बच्चों से होता है. साथ ही घर के पुत्र संतान का संबंध भी इसी कोण से होता है.

ईशान कोण धर्म और शिक्षा की दिशा है. घर में अधिक वजन वाले कपड़ों को धोना, कबाड़ घर से बाहर निकालना, घर को धोना या पोछा लगाना. घर के ईशान कोण को कमजोर करता है. उससे घर के बच्चों, पुत्रों, घर के सदस्यों की शिक्षा, धर्म आदि पर शुभ प्रभाव में कमी आती है.

जन्मकुंडली में गुरु ग्रह के प्रबल होने से उन्नति के रास्ते आसानी से खुलते हैं. यदि गुरु ग्रह को कमजोर करने वाले कार्य किए जाए तो पदोन्नति होने में रुकावटें आती है.

किसी भी जन्मकुंडली में दूसरा और ग्यारहवां भाव धन के स्थान होते हैं. गुरु ग्रह इन दोनों ही स्थानों का कारक ग्रह होता है. गुरुवार को गुरु ग्रह को कमजोर किए जाने वाले काम करने से धन की वृद्धि रुक जाती है. धन लाभ की जो भी स्थितियां बन रही हों.

उन सभी में रुकावट आने लगती है. सिर धोना, भारी कपड़े धोना, बाल कटवाना, शेविंग करवाना, शरीर के बालों को साफ करना, फेशियल करना, नाखून काटना, घर से मकड़ी के जाले साफ करना, घर के उन कोनों की सफाई करना जिन कोनों की रोज सफाई नहीं की जा सकती हो. ये सभी काम गुरुवार को करना धन हानि का संकेत हैं. तरक्की को कम करने का संकेत हैं.

संपर्क : अमदावाद  बी/301 राजयश रिवान्टा फ्लैट जी बी शाह कोलेज पीछे, वासणा 380007 

● ऊँकार लब्धि साधना केंद्र जैन ज्योतिष वास्तु 

तेजस गुरूजी : M. 8401564646, 9426037050

卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next